CGBSE Board Exam 2022: छत्तीसगढ़ कक्षा 10, 12 बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल हुआ जारी, जानें पूरी डिटेल्स

CGBSE Board Exam 2021: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CGBSE) ने कक्षा 10, 12 बोर्ड 2022 के लिए परीक्षा शेड्यूल जारी कर दिया है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक (कक्षा 10) परीक्षा 3 से 23 मार्च तक आयोजित की जाएगी, जबकि उच्च माध्यमिक परीक्षा आयोजित की जाएगी। (कक्षा 12) की परीक्षाएं 2 से 30 मार्च तक आयोजित की जाएंगी।
दोनों कक्षाओं की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक होगी। पूरी डेटशीट जल्द ही बोर्ड को मिल जाएगी। प्रैक्टिकल परीक्षा 3 मार्च से 11 मार्च तक हर दिन विभिन्न पालियों में आयोजित की जानी है।
कक्षा 10 और 12 की परीक्षाएं अनिवार्य कोविड-19 दिशानिर्देशों को बनाए रखते हुए फिजिकल मोड में आयोजित की जानी हैं। छात्रों को फेस मास्क पहनना होगा, हैंड सैनिटाइज़र रखना होगा। इनके बिना उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
छत्तीसगढ़ उन कुछ राज्यों में से एक था, जिन्होंने महामारी के बावजूद 2020-21 बैच में कक्षा 12 की परीक्षाएं आयोजित की थीं। प्रारंभ में कक्षा 12 की परीक्षाएं 3 मई से शुरू होने और 24 मई तक जारी रहने वाली थीं। परीक्षाएं महामारी के कारण स्थगित कर दी गईं और जून में आयोजित की गईं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS