CGBSE Board Exams 2021: छत्तीसगढ़ 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं होंगी ऑफलाइन, जानें SOP

CGBSE Board Exams 2021: छत्तीसगढ़ बोर्ड अधिकारियों द्वारा दिए गए आदेशों के अनुसार छत्तीसगढ़ कक्षा 10 और 12 बोर्ड परीक्षा 2021 ऑनलाइन आयोजित नहीं की जाएगी। छत्तीसगढ़ 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2021 अब ऑफलाइन आयोजित की जाएगी। जांच में जिन छात्रों को कोविड -19 पॉजिटिव पाया जाएगा, उन्हें परीक्षा देने की अनुमति नहीं है।
छत्तीसगढ़ बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार यदि कोई छात्र कोविड 19 या कोविड कंटेनर जोन के कारण अपने बोर्ड परीक्षा में उपस्थित नहीं हुआ या उनके क्षेत्र में लॉकडाउन होने की वजह से परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए हैं, उन्हें विशेष पूरक परीक्षाओं के लिए उपस्थित होना होगा।
विशेष कंपार्टमेंट परीक्षा
जो उम्मीदवार परीक्षा में असफल हुए या परीक्षा में उपस्थित नहीं हुए वे बाद में विशेष कंपार्टमेंट परीक्षाओं में उपस्थित हो सकते हैं।
छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा 2021 तिथि
छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षाएं 15 अप्रैल से 1 मई 2021 तक और कक्षा 12 की परीक्षाएं 3 मई से 24 मई 2021 के बीच आयोजित होने वाली हैं।
छत्तीसगढ़ बोर्ड द्वारा जारी किए गए एसओपी
बैठने की उचित व्यवस्था के साथ कक्षाओं में सोशल डिस्टेंस पालन किया जाएगा।
कक्षा में कुल बैठने की क्षमता के केवल 50 प्रतिशत छात्रों को आने की अनुमति दी जाएगी।
परीक्षा केंद्र में रहते हुए सभी छात्रों, शिक्षकों, कर्मचारियों के लिए मास्क अनिवार्य रुपए से पहनना होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS