सीजीबीएसई बोर्ड ने छात्रों को सुझाव देने के लिए जारी किया टाॅल फ्री नम्बर

छत्तीसगढ बोर्ड ने छात्रों को सलाह देने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर शुरू कर दिया है। इस नंबर पर छात्र अपने सिलेबस, पाठ्यक्रम, और अन्य कई मनोवैज्ञानिक प्रकार की सलाह लेने के लिए काॅल कर सकते हैं।
सीजीबीएसई बोर्ड ने अपने छात्रों के लिए बोर्ड से जुडी किसी भी प्रकार की सलाह लेने के लिए और अध्ययन के क्षेत्र में बोर्ड द्वारा किए गये किसी प्रकार के परिवर्तन के लिए काॅल कर सकते हैं। छत्तीसगढ बोर्ड द्वारा जारी टाॅलफ्री नंबर-18002334363 है। इस नंबर पर काॅल करने पर किसी प्रकार का चार्ज नहीं लगेगा। यह पूरी तरह निशुल्क है। कैरियर से जुडी किसी प्रकार की जानकारी लेने के लिए आप बोर्ड द्वारा जारी नंबर पर काॅल कर सकते हैं। छात्रों को शिक्षा से जुडे हर पहलू की सन्तोषजनक सहायता दी जायेगी।
यह हेल्पलाइन नंबर दोपहर से लेकर श्याम 5 बजे तक कार्य करेगा। यह प्रक्रिया 23 जून से शुरू कर दी गई है। यह टाॅलफ्री नंबर 3 जुलाई तक काम करेगा।
कोरोना महामारी के कारण छात्रों को इस सत्र में जानकारी का अभाव रहने की सम्भावनाओं को ध्यान में रखते हुए यह सुविधा दी गई है। कोरोना के कहर में बोर्ड के शैक्षिक पंचांग में काफी फेर बदल किया गया है। परीक्षा परिणाम जारी हो जाने के बाद बच्चों को आगे की पढाई की चिंता होने लगती है उचित जानकारी के अभाव में हजारों छात्रों को नुकसान उठाना पडता है। इसलिए सभी बोर्डों ने बच्चों को जानकारी देने के अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल किया है। एड-टेक प्लेटफाॅर्म ने टेली काउंसलिग को प्रारम्भ कर दिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS