CGPEB Recruitment 2023: सीजीपीईबी के 400 से अधिक पदों पर भर्ती, जानें योग्यता और अन्य डिटेल्स

CGPEB Recruitment 2023: छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से अलग-अलग रिक्त पदों पर 400 से अधिक भर्तियों के लिए दो नोटिफिकेशन की जारी किया गया। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल यानी सीजीपीईबी के नोटिफिकेशन के अनुसार स्टेटिस्टिक्स ऑफिसर, सर्वेयर, लेबोरेटरी असिस्टेंट और ट्रेसर के लगभग कुल 413 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भरना होगा।
CGPEB Recruitment 2023: आवेदन के लिए अतिरिक्त समय
छत्तीसगढ़ व्यापम की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार 413 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई हैं, जिसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर 2023 है। इस भर्ती प्रक्रिया द्वारा स्टेटिस्टिक्स ऑफिसर, सर्वेयर, लेबोरेटरी असिस्टेंट और ट्रेसर के पदों को शामिल किया गया है। उम्मीदवारों की जानकारी के लिए बता दें की एक दिन का अतिरिक्त समय आवेदन में करेक्शन के लिए दिया जाएगा।
CGPEB Recruitment की जानें योग्यता
असिस्टेंट स्टेटिस्टिक्स अफसर और लेबोरेटरी असिस्टेंट के पदों के लिए अभ्यर्थियों का संबंधित विषयों में ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। कैंडिडेट्स के आयु सीमा की बात करें, तो उनकी आयु 21 साल से 30 साल तक होनी चाहिए। वहीं, अगर सर्वेयर और ट्रेसर पदों की बात करें, तो इस पद के लिए कैंडिडेट्स ने 12वीं पास की हो और आइटीआइ से संबंधित ट्रेड सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है। कैंडिडेट्स की आयु 18 साल से 30 साल तक के बीच होनी चाहिए। अधिकतम आयु समय सीमा में आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को छूट प्रदान की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS