CGPSC Notification 2023: सीजीपीएससी भर्ती के लिए नोटिस जारी, जानें कब होगी परीक्षा

CGPSC Releases State Service Notification 2023: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की ओर से सीजीपीएससी (CGPSC) राज्य सेवा परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। जो उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर लिंक एक्टिव के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।
CGPSC Releases State Service Notification 2023: भर्ती का विवरण
इस भर्ती के माध्यम से कुल 242 पद भरे जाएंगे। ये पद अलग-अलग विभागों के लिए होंगे और राज्य भर में कहीं भी नियुक्ति की जा सकती है। परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया हो।
CGPSC Releases State Service में भर्ती के लिए जरूरी डेट
नोटिफिकेशन में दी जानकारी के अनुसार सीजीपीएससी स्टेट सर्विस परीक्षा के लिए आवेदन 1 दिसंबर 2023 से शुरू होंगे। आवेदन करने की लास्ट डेट 30 दिसंबर 2023 तय की गई है। 30 दिसंबर के बाद आवेदन लिंक बंद कर दिया जाएगा।
CGPSC Releases State Service के लिए आवेदन फीस
आवेदन करने के लिए दूसरे राज्य के कैंडिडेट्स को 400 रुपये फीस देनी होगी। वहीं छत्तीसगढ़ के उम्मीदवारों को आवेदन फीस नहीं देनी होगी। उम्मीदवार फीस का भुगतान ऑनलाइन ही कर सकेंगे। वहीं आवेदन फॉर्म के लिए करेक्शन फीस 500 रुपये तय की गई है। बता दें की आवेदन फॉर्म में करेक्शन करने की डेट 31 दिसंबर 2023 से 1 जनवरी 2024 तक है।
CGPSC Releases State Service के लिए लेट फीस के साथ आवेदन
आप लेट फीस के साथ 1 से 3 जनवरी 2024 के बीच भी आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए प्री परीक्षा का आयोजन 11 फरवरी 2024 को किया जाएगा। वहीं मुख्य परीक्षा का आयोजन 13 जून से 16 जून 2024 तक किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS