CGPSC State Service Main Exam 2021: सीजीपीएससी राज्य सेवा मुख्य परीक्षा की तारीखें हुई घोषित, यहां से करें चेक

CGPSC State Service Main Exam 2021: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने सीजीपीएससी राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2021 की तारीख जारी कर दी है। राज्य में मुख्य परीक्षा 26, 27, 28 और 29 जुलाई 2021 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार सीजीपीएससी की आधिकारिक साइट psc.cg.gov.in पर आधिकारिक नोटिस देख सकते हैं।
इससे पहले, परीक्षा 18, 19, 20 और 21 जून, 2021 को आयोजित होने वाली थी, जिसे कोविड 19 महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया था। राज्य सेवा मुख्य परीक्षा तीन दिनों में दो पालियों में आयोजित की जाएगी- पहली पाली सुबह 9 बजे शुरू होगी और दोपहर 12 बजे समाप्त होगी और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे शुरू होगी और शाम 5 बजे समाप्त होगी. आधिकारिक नोटिस के अनुसार, 29 जुलाई को परीक्षा एक ही पाली में आयोजित की जाएगी।
सीजीपीएससी राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2021: टाइम टेबल
भाषा, निबंध - 26 जुलाई 2021
सामान्य अध्ययन I, सामान्य अध्ययन II -27 जुलाई 2021
सामान्य अध्ययन III, सामान्य अध्ययन IV - 28 जुलाई 2021
सामान्य अध्ययन V -29 जुलाई 2021
एडमिट कार्ड 15 जुलाई 2021 को सीजीपीएससी की आधिकारिक साइट पर जारी किया जाएगा। यह भर्ती अभियान संगठन में 175 पदों को भरेगा। आवेदन प्रक्रिया 27 नवंबर को शुरू हुई थी और 18 जून 2021 को समाप्त हुई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS