जारी हुआ Chandigarh Police Constable परीक्षा का Admit Card, ऐसे करें डाउनलोड

जारी हुआ Chandigarh Police Constable परीक्षा का Admit Card, ऐसे करें डाउनलोड
X
Chandigarh Police Admit Card: चंडीगढ़ पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी हो गया है। उम्मीदवार इसे ऑफिशियल साइट से जाकर चेक कर सकते हैं।

Chandigarh Police Constable Admit Card: चंडीगढ़ पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड (Police Constable Admit Card) जारी हो गया है। ऐसे में जिस भी उम्मीदवार ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया है, वे अपना एडमिट कार्ड ऑफिशियल साइट से जाकर प्राप्त कर सकते हैं। बता दें कि चंडीगढ़ पुलिस (Chandigarh Police) भर्ती परीक्षा का आयोजन 23 जुलाई को किया जाना है। नीचे खबर में आपको चंडीगढ़ पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का आसान तरीका बताया गया है। इसके जरिए उम्मीदवार आसानी से इसे प्राप्त कर सकते हैं।

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए सबसे पहले उम्मीदवार chandigarhpolice.gov.in की साइट पर जाएं।

जैसे ही साइट ओपन हो जाए, उसके बाद रिक्रूटमेंट टैब पर जाकर क्लिक करें।

फिर कांस्टेबल के एडमिट कार्ड लिंक पर जाकर क्लिक करें।

लिंक पर क्लिक करने के बाद एप्लीकेशन नंबर आदि मांगी गई डिटेल्स को भरकर सबमिट करें।

ये सब होने के बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा, उसका प्रिंट आउट निकाल कर रख लें, जो एग्जाम के समय में आपके काम आएगा।

Also Read: HSSC Group D के 13 हजार पदों पर 13.84 लाख आवेदन, कठिन होगा नौकरी पाना


बता दें कि चंडीगढ़ पुलिस भर्ती के लिए फॉर्म भरने वाले उम्मीदवारों की उम्र सीमा 18 साल से 25 साल निर्धारित की गई थी। इसके लिए योग्यता 12वीं पास मांगी गई। वहीं, जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को एक हजार रुपये आवेदन फीस के तौर पर देना पड़ा। साथ ही ओबीसी उम्मीदवारों को भी 1000 रुपये फीस देनी पड़ी। SC और EWS उम्मीदवारों के लिए शुल्क 800 रुपये था। बता दें कि इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का सिलेक्शन लिखित परीक्षा आदि के जरिए किया जाएगा। इस भर्ती से जुड़ी अन्य सभी जानकारी उम्मीदवार ऑफिशियल साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

इन बातों का रखें ख्याल

सबसे पहले उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसे अच्छे से चेक कर लें कि उसमें दी गई जानकारी सही है या नहीं। अगर कोई भी जानकारी गलत होती है,तो जल्द से जल्द उसकी शिकायत करें। साथ ही एडमिट कार्ड में दिए गए निर्देशों को भी ध्यान से पढ़ लें।

Tags

Next Story