माशिम की परीक्षाएं April के अंतिम माह में हो सकती हैं शुरू, जल्द जारी होगी समय सारिणी

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा दसवीं-बारहवीं की परीक्षाएं अप्रैल के अंतिम सप्ताह से ली जा सकती हैं। सीबीएसई द्वारा टाइम-टेबल जारी करने के साथ ही माशिम द्वारा भी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार माशिम द्वारा परीक्षाओं को लेकर शासन को खत भेजा गया है। इसमें अप्रैल के अंतिम सप्ताह अथवा मई के प्रथम सप्ताह से परीक्षा कराने का प्रस्ताव रखा गया है। प्रस्ताव को मंजूरी मिलते ही सप्ताहभर में समय-सारिणी घोषित कर दी जाएगी।
गौरतलब है कि सीबीएसई भी अपनी परीक्षाएं मई के प्रथम सप्ताह से आयोजित कर रहा है। जून तक ये परीक्षाएं चलेंगी। वहीं माशिम की मुख्य विषयों की परीक्षाएं मई में ही समाप्त हो जाएंगी। माशिम द्वारा सामान्यत: दिसंबर में ही परीक्षा तिथियों की घोषणा कर दी जाती है लेकिन इस वर्ष कोरोना संक्रमण के कारण यह संभव नहीं हो सका। ऐसे में माशिम जल्द से जल्द परीक्षा तारीख घोषित करने की कोशिश में हैं ताकि छात्र इसके मुताबिक परीक्षाओं की तैयारी कर सकें।
केंद्र पर फैसला नहीं
माशिम द्वारा प्रति वर्ष की तरह इस बार भी प्रायोगिक परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। प्रायोगिक परीक्षाएं छात्रों को अपने स्कूलों में ही देनी होंगी। इसके लिए पृथक केंद्र नहीं बनाए जाएंगे। वहीं मुख्य परीक्षा के केंद्रों पर कोई फैसला फिलहाल माशिम ने नहीं लिया है। पूरक परीक्षाओं के दौरान कोरोना संक्रमण के कारण माशिम ने छात्रों को उनके स्कूलों में ही परीक्षा दिलाने की सुविधा दी थी। मुख्य परीक्षाओं के दौरान संक्रमण और टीकाकरण की स्थिति को देखते हुए माशिम द्वारा फैसला लिया जाएगा। प्रायोगिक परीक्षाएं मुख्य परीक्षाओं से एक से दो माह पहले ली जा सकती हैं।
जल्द घोषणाँ
परीक्षाएं अप्रैल अंत से प्रारंभ हो सकती हैं। सीबीएसई ने भी तारीखें जारी कर दी हैं। हम भी जल्द ही इसकी घोषणा कर देंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS