छत्तीसगढ़ सरकार जल्द भरेगी 14,580 शिक्षक पद

छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने स्कूली शिक्षा विभाग के तहत 2019 में घोषित 14,580 शिक्षकों की सीधी भर्ती के लिए नियुक्ति आदेश जारी करने की मंजूरी दे दी है। छत्तीसगढ़ सरकार जल्द भरेगी 14,580 शिक्षक पदछत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 31 जुलाई को ट्वीट किया कि शिक्षा विभाग के तहत 14 हजार 580 शिक्षकों की सीधी भर्ती के लिए नियुक्ति आदेश जारी करने की सहमति दे दी गयी है।
शिक्षा विभाग के अंतर्गत शिक्षकों की 14 हजार 580 पदों पर सीधी भर्ती के लिए नियुक्ति आदेश जारी किए जाने की सहमति प्रदान कर दी गयी है।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 31, 2021
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयुक्त, लोक शिक्षण निदेशालय को जारी आदेश में कहा गया है कि नियुक्ति आदेश व्यक्तिगत रूप से जारी किया जाना चाहिए, नियुक्ति आदेश में यह स्पष्ट रूप से उल्लेख किया जाना चाहिए कि परिवीक्षा अवधि और अवधि के दौरान देय वेतन परिवीक्षा अवधि वित्त विभाग के निर्देशों के अनुसार होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS