Chhattisgarh ITI Job: छत्तीसगढ़ में आईटीआई के पदों पर होगी बंपर भर्ती, जानें कौन कर सकता है अप्लाई

Chhattisgarh ITI Job: छत्तीसगढ़ में आईटीआई के पदों पर होगी बंपर भर्ती, जानें कौन कर सकता है अप्लाई
X
Chhattisgarh ITI Job: छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ के आईटीआई में प्रशिक्षण अधिकारियों की सीधी भर्ती की अनुमति दे दी है।

Chhattisgarh ITI Job: छत्तीसगढ़ में आरक्षण विवाद के चलते सरकारी सेवकों की भर्ती अटकी हुई है। व्यापमं और पीएससी द्वारा आयोजित परीक्षाओं के नतीजे भी जारी नहीं किए गए हैं। इससे प्रदेश के बेरोजगार युवा परेशान हैं। लेकिन राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में प्रशिक्षण अधिकारियों की सीधी भर्ती की अनुमति दे दी है।

Chhattisgarh ITI Job: आईटीआई में निकली सरकारी नौकरी

दरअसल, मंगलवार को राज्य सरकार ने आईटीआई में प्रशिक्षण अधिकारियों के 400 पदों पर सीधी भर्ती की अनुमति दे दी है। बताया जा रहा है कि जल्द ही इसके लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रशिक्षण अधिकारियों के रिक्त पदों को भरने के लिए प्रथम चरण में 400 पदों पर सीधी भर्ती की जायेगी। अभी तक इसके लिए तारीख तय नहीं की गई है। इसे भी जल्द ही जारी कर दिया जाएगा।

Chhattisgarh ITI Job: 400 पदों पर सीधी भर्ती होगी

राज्य सरकार के अधिकारियों ने बताया है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार ने युवाओं के हित में बड़ा फैसला लेते हुए रिक्त पदों को भरने के लिए प्रथम चरण में 400 पदों पर सीधी भर्ती की अनुमति दे दी है। सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रशिक्षण अधिकारी रहा है। राज्य सरकार के निर्णय के अनुसार कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग द्वारा मंगलवार को इन पदों पर सीधी भर्ती के लिए निदेशक रोजगार एवं प्रशिक्षण की सहमति प्रदान की गयी।

Chhattisgarh ITI Job: दूसरे चरण में और प्रशिक्षण अधिकारियों की भर्ती की जाएगी

गौरतलब है कि प्रदेश की आईटीआई में नियमित प्रशिक्षण अधिकारियों की कमी है। इससे छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी। हर साल आईटीआई में अतिथि प्रशिक्षण अधिकारियों को बुलाकर पढ़ाई पूरी की जा रही है। लेकिन अब कोचों की भर्ती होगी तो छात्रों को स्थायी शिक्षक मिलेंगे। वहीं बताया यह भी जा रहा है कि यह पहला चरण है, इसके बाद दूसरे चरण में भी भर्ती की जाएगी।

Tags

Next Story