Chhattisgarh Jobs 2023: छत्तीसगढ़ में 5वीं पास के लिए निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

Chhattisgarh Peon Vacancy 2023: जिला एवं सत्र न्यायाधीश, रायगढ़ छत्तीसगढ़ ने वाटरमेन, चौकीदार, स्वीपर और अन्य कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती का नोटिफिकेशन भी ऑफिशियल साइट पर जारी हो चुका है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इसके लिए इच्छुक और योग्य हैं, वो जल्द से जल्द अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी इस खबर में विस्तार से दी गई है, जिसे पढ़ने के बाद उम्मीदवार इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके साथ ही अप्लाई करते हुए एक बार इसका ऑफिशियल नोटिफिकेशन भी ध्यान से पढ़ लें। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार को ऑफलाइन तरीके से आवेदन करना होगा।
कितने पदों पर है भर्ती
सबसे पहले तो हम आपको बता दें कि यह भर्ती वाटरमेन, चौकीदार, स्वीपर और अन्य कई रिक्तियां को मिलाकर 105 पदों पर होनी है। इसमें तृतीय श्रेणी, चतुर्थ श्रेणी के भी काफी पद शामिल हैं। पदों से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार इसकी ऑफिशियल साइट पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
Also Read: Chandigarh Police ASI Recruitment 2023: जारी हुआ नोटिफिकेशन, इस दिन से कर पाएंगे आवेदन
क्या होनी चाहिए योग्यता और अंतिम तिथि
छत्तीसगढ़ में वाटरमैन, चौकीदार, स्वीपर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार कक्षा 5वीं पास होने चाहिए। इसके साथ ही अन्य पदों के लिए अलग-अलग योग्यता मांगी गई है, जिसके लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन देख सकते हैं। वहीं, उम्मीदवार को बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो रखी है और इसकी आखिरी तारीख 24 जून निर्धारित की गई है। ऐसे में उम्मीदवार को सलाह दी जाती है कि वो बिना आखिरी तारीख का इंतजार किए जल्द से जल्द इसके लिए आवेदन कर दें।
कैसे करें आवेदन और उम्र सीमा
इस भर्ती एक लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल साइट districts.ecourts.gov.in पर जाकर इससे जुड़ा नोटिफिकेशन देखें। फिर वहां से इस भर्ती का फॉर्म डाउनलोड कर लें और उसे ध्यान पूर्वक भरें। फॉर्म भरने के बाद उम्मीदवार उसे 24 जून शाम 5 बजे से पहले दिए गए पते पर स्पीड पोस्ट या कोरियर द्वारा भेज दें। इसके साथ ही उम्मीदवार अपने दस्तावेज को स्व अभिप्रमाणित (Self Attested) भी करें और आवेदन फॉर्म को लिफाफे में डालने के बाद उस पर आवेदित पद के नाम के पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र लिख दें। वहीं, इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 18 से 40 साल होनी चाहिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS