अरविंद केजरीवाल ने स्कूलों को लेकर कही ये बात, जब तक कोरोना के मामलो में सुधार नहीं तब तक स्कूल रहेंगे बंद

अरविंद केजरीवाल ने स्कूलों को लेकर कही ये बात, जब तक कोरोना के मामलो में सुधार नहीं तब तक स्कूल रहेंगे बंद
X
स्कूल-कॉलेज खोलने को लेकर अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि कोरोना के मामलों में सुधार से पहले कोई भी स्कूल नहीं खोला जाएगा। आप सरकार को भी बच्चों की सुरक्षा और सेहत की चिंता है।

कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के दौरान सभी स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए थे। पर अब सरकार स्कूलों को खोलने पर विचार कर रही है। इससे पहले जुलाई में स्कूलों को खोलने का फैसला लिया गया था पर फिर यह बदल कर 31 अगस्त से स्कूलों को खोलने का फैसला लिया गया पर अभी भी कहीं ना कहीं इस बात को ले कर असमंजस है कि अगस्त के आखिर में भी स्कूल खुल पाएंगे या नहीं।

स्कूल बंद होने के कारण सभी बच्चों को ऑनलाइन क्लासेज दी जा रही है। सभी टीचर बच्चों को ऑनलाइन क्लास ले कर पढ़ा रहे है। ऐसे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर स्कूलों को खोलने पर बयान दिया है। इस साल का स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम दिल्ली सचिवालय में किया गया है। इससे पहले सिटी गवर्नमेंट इसे छत्रसाल स्टेडियम में करवाती थी।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के सचिवालय में 15 अगस्त के मौके पर बोलते हुए कहा कि पिछले दो महीनें के मुकाबले में कोरोना के केस में कमी आई है। स्कूलों को खोलने को लेकर उन्होंने कहा कि स्कूल-कॉलेज तब तक नहीं खोले जाएंगे जब तक कोरोना वायरस के मामले पूरी तरह से सुधार नहीं आ जाता है। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि आम आदमी पार्टी के लिए हर बच्चे की सुरक्षा और सेहत दोनों बहुत जरुरी और महत्वपूर्ण है।

मुख्यमंत्री बयान देते हुए बोले कि बच्चों के अभिभावक बिल्कुल नहीं चाहते है कि स्कूल-कॉलेज अभी खोलें जाएं। उन्होंने कहा कि हम अभिभावकों को पूरा आश्वासन देते है कि जब तक हमे पूरी तस्सली नहीं हो जाएगी। तब तक कोई भी स्कूल नहीं खोला जाएगा।

Tags

Next Story