CLAT 2019 Final Answer Key: क्लैट 2019 फाइनल आंसर की हुई जारी, ऐसे करें डाउनलोड

CLAT 2019 Final Answer Key: क्लैट 2019 फाइनल आंसर की हुई जारी, ऐसे करें डाउनलोड
X
CLAT 2019 Final Answer Key: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के कंसोर्टियम ने कॉमन लॉ एंट्रेंस टेस्ट (CLAT 2019) परीक्षा की फाइनल आंसर की (CLAT Final Answer Key 2019 ) जारी कर दी है।

CLAT 2019 Final Answer Key नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के कंसोर्टियम ने कॉमन लॉ एंट्रेंस टेस्ट (CLAT 2019) परीक्षा की फाइनल आंसर की (CLAT Final Answer Key 2019 ) जारी कर दी है। क्लैट 2019 परीक्षा में उपस्थित होने वाले छात्र विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट clat.ac.in पर जाकर क्लैट 2019 फाइनल आंसर की (CLAT 2019 Final Answer Key) डाउनलोड कर सकते हैं।

इससे पहले क्लैट 2019 आसंर की 30 मई 2019 को जारी की गई थी। छात्र क्लैट फाइनल आंसर की 2019 ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। छात्र आंसर की के जरिए अपने टेस्ट की चेकिंग कर सकते हैं ताकि उन्हें मालूम पड जाए की वह कितने मार्क्स हासिल करने वाले हैं। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे क्लैट फाइनल आंसर की को डाउनलोड कर लें।


क्लैट 2019 परीक्षा 26 मई, 2019 को आयोजित करवाई गई थी। यह परीक्षा इस बार क्लैट परीक्षा नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ओडिशा, कटक (NLUO) ने आयोजित कराई जाती है। ओडिशा देश के 21 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए यह परीक्षा आयोजित कराई जाते हैं। इनमें जबलपुर (MPDNLU), धर्माष्ट्रा नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी और हिमाचल प्रदेश नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, शिमला (HPNLU) शामिल हैं।

क्लैट 2019 फाइनल आंसर की 2019 (CLAT 2019 Final Answer Key ) कैसे डाउनलोड करें

चरण 1. उम्‍मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट clat.ac.in पर जाएं।

चरण 2. होमपेज पर CLAT 2019 Final Answer Key लिंक पर क्लिक करें।

चरण 3. फिर छात्र अपने द्वारा चुनी गई सीरीज के लिंक पर क्लिक करें।

चरण 4. अंत में क्लैट फाइनल आंसर की स्‍क्रीन पर खुल जाएगी, इसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें।


क्लैट परीक्षा के माध्यम से B.A LL.B, B.B.A LL.B, B.Com LL.B, और B.Sc LL.B जैसे कोर्सेस में देशभर की करीब 26 हजार सीटों पर दाखिला मिलता है। यह एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story