HKRN के माध्यम से अब तक 97,000 से ज्यादा युवाओं को मिली नौकरी, CM मनोहर लाल ने कर्मचारियों से की बात

Haryana Kaushal Rojgar Nigam: युवाओं के शिक्षा और नौकरी के हित में हरियाणा सरकार लगातार पहल कर रही है। इसी के मद्देनजर हरियाणा के बेरोजगार उम्मीदवारों को रोजगार देने के लिए हरियाणा सरकार ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) स्कीम की स्थापना की थी। इस योजना के अंतर्गत युवाओं को परमानेंट आधार पर नौकरी दिलाई जाती है। सरकार द्वारा यह कदम युवाओं को ठेकेदारों के शोषण और चंगुल से बचाने के लिए लिया गया है। इस के संदर्भ में HKRN के माध्यम से नियुक्त किए गए उम्मीदवारों से सीएम मनोहर लाल खट्टर ने ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की।
सीएम ने की कर्मचारियों से बात
HKRN के तहत नियुक्त किए गए कर्मचारियों से सीएम खट्टर ने आह्वान करते हुए ईमानदारी और सच्चाई के साथ कर्तव्यों को निभाने की सलाह दी। सीएम मनोहर लाल ने बताया कि HKRN के माध्यम से 2 महीनों में राज्य में 3297 उम्मीदवारों को मौका दिया गया है जिसमे TGT, PGT, आयुष योग सहायक, ड्राइवर, लाइनमैन आदि के पदों पर योग्य उम्मीदवारों को नियुक्त किया गया है।
आरक्षण के तहत हुई नियुक्तियां
सीएम मनोहर लाल ने बताया कि Haryana Kaushal Rojgar Nigam के तहत आरक्षण के माध्यम से भर्ती की गई है। 3297 उम्मीदवारों में से कुल 30.7 प्रतिशत कर्मचारी SC श्रेणी के हैं।
पोर्टल पर डाला गया कर्मचारियों का डेटा
इस ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान CM के साथ प्रधान डॉ अमित अग्रवाल, मुख्य प्रधान सचिव DS ढेसी व CM के राजनीतिक सलाहकार भारत भूषण भारती मौजूद रहे। इसके साथ ही अब HKRN में मासिक पे का रेगुलर किया जाएगा। इसी कारण सभी उम्मीदवारों का डेटा पोर्टल पर डाला गया है। इसके साथ ही सीएम ने कहा के HKRN की शुरुआत होने से लेकर अब तक 97,000 से अधिक भर्तियां की जा चुकी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS