Haryana Budget 2023: हरियाणा सरकार इस साल देगी 65 हजार नौकरियां, जानें जॉब को लेकर सीएम ने बजट में क्या किए बड़े वादे

Haryana Budget 2023: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस साल के बजट में 1 लाख 83 हजार 950 करोड़ का बजट पेश किया है। CM Manohar द्वारा सभी वगों को महत्व दिया गया है। वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार रोजगार को प्रति भी अहम कदम उठाएगी। इसे के मद्देनजर सीएम ने हरियाणा वाषियों को रोजगार प्रदान करवाने की बात करते हुए बताया कि सरकार द्वारा वर्ष 2023-24 में सीइटी के माध्यम से 65,000 से अधिक पदों पर नियुक्ति की जाएगी।
इसके अलावा सीएम ने कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए कई घोषणाएं भी की हैं। आइए आपको बताते हैं कि सीएम मनोहर लाल ने क्या-क्या घोषणाएं की हैं:
• 2023-24 में दो लाख बेरोजगार युवाओं को हरियाणा कौशल विकास मिशन विशिष्ट प्रशिक्षण और पाठ्यक्रमों के माध्यम से राष्ट्रीय कौशल योग्यता ढांचे के लिए कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा।
• युवाओं को स्टार्टअप के लिए प्रोत्साहित करने के लिए इनक्यूबेशन सेंटर बनाए जाएंगे। बैंकों और वित्तीय संस्थानों के सहयोग से वेंचर कैपिटल फंड स्थापित करने का भी प्रस्ताव किया गया है।
• 2023-24 में दो लाख युवाओं के कौशल प्रशिक्षण हेतु 250 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। आवश्यकता पड़ने पर इस प्रस्तावित राशि के अतिरिक्त अलग से बजट का प्रावधान होगा।
• युवाओं की रोजगार क्षमता और दक्षता बढ़ाने के लिए हरियाणा कौशल विकास मिशन, विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय और हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से रोजगार के लिए कौशल पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई है।
• प्रौद्योगिकी कंपनियों के सहयोग से विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में हर साल लगभग 5,000 युवाओं को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, डेटा साइंस, डेटा एनालिटिक्स, प्रोग्रामिंग और इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण के क्षेत्रों में नौकरियों के लिए प्रशिक्षित करने के लिए उभरती प्रौद्योगिकियों के लिए कौशल केंद्र स्थापित किया जाएगा।
• विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय युवाओं को अपने साथ जोड़कर मुख्यमंत्री कौशल मित्र फेलोशिप योजना को पायलट योजना के रूप में बनायेगा जो राष्ट्रीय उद्देश्यों की पूर्ति में सहायक सिद्ध होगी।
• हरियाणा ओवरसीज प्लेसमेंट सेल विदेशी प्लेसमेंट जरूरतों और कौशल आवश्यकताओं की पहचान करेगा। इन नौकरियों के लिए हरियाणा के युवाओं को उपयुक्त तरीके से विदेश भेजा जाएगा। सरकार विदेश में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को जर्मन, जापानी, इटालियन जैसी भाषाओं में शॉर्ट टर्म फॉरेन लैंग्वेज ट्रेनिंग देने की तैयारी कर रही है।
• अधिक से अधिक छात्राओं को आईटीआई में प्रवेश मिले इसके लिए सरकार ने सरकारी आईटीआई शुरू की है। बीई में प्रवेश लेने वाला छात्र। जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय 3 लाख रुपये से कम है, उन्हें 2,500 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी। 2023-24 के लिए युवा क्षेत्र को 1,636 करोड़ रुपये आवंटित करने का भी प्रस्ताव रखा गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS