CPRI Recruitment 2022: सेंट्रल पावर रिसर्च इंस्टीट्यूट में सरकारी नौकरी का मौका, यहां पढ़ें खबर का पूरा अपडेट

CPRI Recruitment 2022: सेंट्रल पावर रिसर्च इंस्टीट्यूट लिमिटेड (Central Power Research Institute, CPRI) में सरकारी नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए शानदार अवसर है। CPRI ने विभिन्न पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इस संदर्भ में CPRI की और से एक ऑफिशियल नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है। इस भर्ती अभियान के तहत एमटीएस (mts), तकनीशियन(technician), इंजीनियरिंग ऑफिसर (engineering officer) समेत अन्य पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 65 रिक्त पदों को भरा जाना है। अब ऐसे जो इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं, वे आवेदन कर सकते हैं। फिलहाल, इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत नहीं हुई है। यह प्रक्रिया 1 नवंबर से शुरू होने वाली है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने के बाद उम्मीदवार CPRI की ऑफिशियल वेबसाइट cpri.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर अप्लाई करने की आखिरी तारीख 21 नवंबर है। आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।
ये हैं महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत: 01 नवंबर 2022
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 21 नवंबर 2022
CPRI की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, इंजीनियरिंग ऑफिसर ग्रेड 1 के 20 पद, साइंटिफिक/ इंजीनियरिंग असिस्टेंट 07 पद और टेक्नीशियन ग्रेड 1 के पदों पर भर्तियां की जाएंगी।
How To Download CPRI Recruitment 2022 Job Notification: सीपीआरआई जॉब नोटिफिकेशन कैसे डाउनलोड करें
- इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों सबसे पहसे CPRI की ऑफिशियल वेबसाइट cpri.in पर लॉग इन करें।
- इसके बाद होम पेज पर करियर सेक्शन के ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
- अब होम पेज पर इंजीनियरिंग ऑफिसर ग्रेड 1, इंजीनियरिंग असिस्टेंट, तकनीशियन ग्रेड 1, असिस्टेंट ग्रेड II और एमटीएस ग्रेड 1 के पद के लिए आवेदन आमंत्रित लिंक शार्ट रिक्रूटमेंट भर्ती विज्ञापन सूचना पर क्लिक करें।
- इसके बाद संक्षिप्त सूचना की पीडीएफ एक नई विंडो में खुलेगी।
- अब डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट रख लें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS