CRPF Recruitment: 10वीं पास के लिए सीआरपीएफ में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 9212 पदों पर होगी बंपर भर्तियां

CRPF Constable Recruitment 2023: सेंट्रल रिजर्व पुलिस फाॅर्स यानी सीआरपीएफ ने एक नई भर्ती अधिसूचना जारी की है। इस अधिसूचना के मुताबिक सीआरपीएफ कांस्टेबल के पदों पर भर्ती की जाएगी। CRPF Constable में टेक्निकल और ट्रेड्समैन के कुल 9212 पदों पर बंपर भर्ती की जाएगी। जो इच्छुक उमीदवार CRPF Constable Recruitment 2023 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे सीआरपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन 27 मार्च 2023 से शुरू हो रहे हैं। तथा आवेदन 25 अप्रैल 2023 तक किए जाएंगे। सीआरपीएफ कांस्टेबल नोटिफिकेशन 2023 के तहत आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे।
CRPF Constable Recruitment 2023 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां
CRPF Constable Recruitment 2023 के लिए आवेदन शुरू होने की तारीख - 27 मार्च 2023
CRPF Constable Recruitment 2023 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल 2023 है
CRPF Constable Recruitment 2023 के लिए एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि - 20 जून से 25 जून 2023 के बीच
CRPF Constable Recruitment 2023 के लिए परीक्षा तिथि - 01 जुलाई से 13 जुलाई 2023 के बीच
CRPF Constable Recruitment 2023 विवरण
इस भर्ती के जरिए कुल 9212 कांस्टेबल पद भरे जाएंगे। इनमें से पुरुष उम्मीदवारों की संख्या 9105 है। जबकि महिला उम्मीदवारों की संख्या 107 है। वहीं, शैक्षिक योग्यता की बात करें तो सीआरपीएफ कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने वाले आवेदक को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से दसवीं पास होना चाहिए।
CRPF Constable Recruitment 2023 चयन प्रक्रिया
ऑनलाइन लिखित परीक्षा यानी CBT
शारीरिक दक्षता परीक्षा PET और शारीरिक मानक परीक्षण PST
स्किल टेस्ट
दस्तावेज़ सत्यापन
चिकित्सा परीक्षण
CRPF Constable Recruitment 2023 के लिए वेतन
सीआरपीएफ कांस्टेबल के पद पर चयनित होने पर उम्मीदवारों को लेवल-3 के तहत 21700-69100 रुपये वेतन दिया जाएगा।
CRPF Constable Recruitment 2023 आवेदन शुल्क
सीआरपीएफ कांस्टेबल उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, उन पुरुष उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा। साथ ही एससी/एसटी, महिला उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। इस भर्ती की अधिसूचना यहां क्लिक कर पढ़ सकते है।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS