CSIR UGC NET 2023 Registration Begins: सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा 2023 का रजिस्ट्रेशन शुरू, करें ऑनलाइन आवेदन

CSIR UGC NET 2023 Registration Begins: सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। छात्र ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से अपना पंजीकरण कर सकते हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इसके साथ ही दिसंबर 2022 के लिए भी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की है। दोनों परीक्षाएं एक साथ होंगी। छात्र आधिकारिक ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जाकर अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
लास्ट डेट से पहले करें आवेदन
जारी आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा 2023 के लिए इच्छुक कैंडिडेट्स के लिए लास्ट डेट 10 अप्रैल 2023 निर्धारित की गई है। इसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। आवेदन में त्रुटि को सुधारने या अपडेट करने के लिए उम्मीदवारों को 6 दिनों का समय दिया जाएगा। उसके बाद यह लिंक बंद कर दिया जाएगा। अगर इसकी परीक्षा की बात करें, तो 6, 7 और 8 जून 2023 को यह परीक्षा आयोजित की जाएगी।
इन टिप्स के माध्यम से भरें फॉर्म
- सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा 2023 आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स का सबसे पहले आधिकारिक ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाना होगा।
- होमपेज खुलने के बाद CSIR UGC NET Exam 2023 पर क्लिक करें।
- इस प्रोसेस को करते ही एक नया पेज खुल जाएगा, जिसमें छात्र को लॉगिन करना है।
- अपनी डिटेल्स डालकर उसे सबमिट करना है।
- इसके बाद नया पेज खुलेगा, उस पर अपना फॉर्म भरें और फीस का भुगतान करें।
- इस सभी प्रोसेस के बाद फार्म सबमिट कर दें।
- अपने आवेदन पेज का प्रिंट आउट निकाल कर सेव कर लें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS