CSIR-UGC NET 2022: सीएसआईआर यूजीसी नेट जून के लिए करेक्शन विंडो खुली, एप्लीकेशन फॉर्म में 23 अगस्त तक करें सुधार

CSIR-UGC NET June 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 19 अगस्त 2022 को सीएसआईआर यूजीसी नेट जून 2022 के लिए करेक्शन विंडो खोल दी है। जो उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन करना चाहते हैं, वे इसे एनटीए सीएसआईआर की आधिकारिक साइट csirnet.nta.nic.in के माध्यम से कर सकते हैं। .
आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार करेक्शन विंडो 23 अगस्त 2022 को बंद हो जाएगी। परीक्षा 16 से 19 सितंबर 2022 के दौरान आयोजित की जाएगी। जो उम्मीदवार बदलाव करना चाहते हैं, वे नीचे दिए गए इन सरल चरणों का पालन कर सकते हैं।
सीएसआईआर-यूजीसी नेट जून 2022 करेक्शन करने के लिए डायरेक्ट लिंक
सीएसआईआर-यूजीसी नेट जून 2022: ऐसे करें सुधार
चरण 1. एनटीए सीएसआईआर की आधिकारिक साइट csirnet.nta.nic.in पर जाएं।
चरण 2. होमपेज पर उपलब्ध सीएसआईआर-यूजीसी नेट जून 2022 करेक्शन विंडो लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3. लॉगिन विवरण दर्ज करें और आवेदन फॉर्म में करेक्शन करें।
चरण 4. एक बार हो जाने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।
चरण 5. आपके करेक्शन सहेज दिए गए हैं।
चरण 6. पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी रखें।
किसी भी स्पष्टीकरण के लिए, उम्मीदवार एनटीए को [email protected] पर लिख सकते हैं या एनटीए हेल्प डेस्क को 011-4075 9000, 011-6922 7700 पर कॉल कर सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS