CTET 2019: मार्कशीट और सर्टिफिकेट डिजिलॉकर पर जारी, यहां से करें डाउनलोड

CTET 2019 (सीटीईटी 2019): सीबीएसई ने सीटीईटी दिसंबर परीक्षा के मार्कशीट और सर्टिफिकेट डिजिलॉकर आज जारी कर दिये गये हैं। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है वह अपनी मार्कशीट और सर्टीफिकेट डिजिलॉकर (CTET Digilocker Link) से डाउनलोड कर सकते हैं। सीटीईटी पास उम्मीदवारों को लॉग इन डिटेल्स सीबीएसई ने भेज दी है। इसके माध्यम से सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते है। पास उम्मीदवारो को लॉगइन डिटेल्स उनके मोबाइल नंबर पर भेज दी गई है। सीबीएसई ने रिकॉर्ड समय में परीक्षा के सिर्फ 19 दिनों बाद केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा दिसंबर 2019 'सीटीईटी' के नतीजे जारी कर दिए थे।
दिसंबर में हुई सीटीईटी की परीक्षा के लिए 28,32,120 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। इस परीक्षा में कुल 22.55 फीसदी उम्मीदवार पास हुई हैं। आठ दिसंबर को आयोजित हुई परीक्षा में पहले पेपर में 16,46,620 और दूसरे पेपर में 11,85,500 अभ्यार्थी बैठे थे। कुल परीक्षा में 24,05,145 अभ्यर्थी बैठे थे जिनमें 5,42,285 अभ्यर्थी पास हुए हैं। पेपर 1 में 2,47,386 और पेपर 2 में 2,94,899 अभ्यर्थी पास हुए हैं। इस परीक्षा के लिए 2,935 केंद्र बनाये गए थे और 110 शहरों में परीक्षा का आयोजन किया गया था।
इतने पुरुष और महिलओं ने परीक्षा क्वालिफाई की
* 3,12,558 महिलाओं ने सीटीईटी क्वालिफाई की है।
* 2,29,718 पुरुषों ने सीटीईटी क्वालिफाई की है।
हर दो साल में होती है परीक्षा
मिली रिपोर्ट्स के मुताबिक सीबीएसई प्रत्येक दो वर्ष में सीटीईटी परीक्षा करता है। पहली परीक्षा का आयोजन जुलाई में किया जाता है, जबकि दूसरी परीक्षा दिसंबर में कराई जाती है। सीटेट के पेपर भाग एक में सफल होने वाले उम्मीदवार कक्षा एस से लेकर 5वीं तक के लिए शिक्षक भर्ती योग्य माने जाते हैं। दूसरे पेपर में बैठने वाले पास होने वाले उम्मीदवार कक्षा 6 से लेकर कक्षा 8 तक होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य होते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS