CTET 2020 : 5 जुलाई को आयोजित होने वाली सीटेट जुलाई परीक्षा स्थगित, केंद्रीय मानव संसाधन विकासमंत्री रमेश पोखरियाल का फैसला

बोर्ड की परीक्षाओं को रद्द करने के बाद कोरोना-काल में सीबीएसई की केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) स्थगित कर दी गई है। इस संबंध में केंद्रीय मानव संसाधन विकासमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने जानकारी दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए 05 जुलाई 2020 को सीबीएसई द्वारा आयोजित की जाने वाली सीटीईटी परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। स्थितियां अनुकूल होने पर अगली तिथि की घोषणा की जाएगी। केंद्रीय मंत्री द्वारा सूचना सार्वजनिक करने के चंद मिनट बाद ही केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने भी नोटिफिकेशन जारी कर सीटीईटी के प्रवेश पत्र के लिए परेशान हो रहे लाखों उम्मीदवारों को बताया है कि 5 जुलाई को प्रस्तावित 14वें एडिशन की सीटीईटी परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है।
एडमिट कार्ड्स के लिए परेशान थे अभ्यर्थी
दो दिन पहले सीबीएसई ने एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए थे। लेकिन कुछ जिलों में अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड नहीं मिल पा रहे थे। जिससे वे काफी परेशान थे। अभ्यर्थी लगातार आधिकारिक वेबसाइट और सीबीएसई की वेबसाइट चेक कर रहे थे। जिससे कि उनकी समस्या के निदान के संबंध में कोई सूचना मिले। इसी बीच गुरुवार को दोपहर सीबीएसई ने सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि उसने से जुलाई में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला किया है। इसके बाद शाम को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेशन पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर जानकारी दी कि अब सीटीईटी की परीक्षा भी स्थगित करने का फैसला किया गया है। हालात सामान्य होने के बाद सीटीईटी जुलाई 2020 की नई तारीख का एलान होगा। यानी अब अभ्यर्थियों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। सीबीएसई ने कहा कि सीटीईटी जुलाई 2020 को लेकर लेटेस्ट अपडेट सीबीएसई की वेबसाइट पर लगातार उपलब्ध कराई जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS