सीटेट आंसर की 2018 जारी, इन स्टेप्स से करें डाउनलोड

सीटेट आंसर की 2018 जारी, इन स्टेप्स से करें डाउनलोड
X
CTET Answer Key 2018: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (Central Teacher Eligibility Test) की आसंर की (answer key) यानी सीटेट आंसर की 2018 (ctet answer key 2018) सीबीएसई (CBSE) की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी कर दी गई हैं।

CTET Answer Key 2018:

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (Central Teacher Eligibility Test) की आसंर की (answer key) यानी सीटेट आंसर की 2018 (ctet answer key 2018) सीबीएसई (CBSE) की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी कर दी गई हैं। सीबीएसई (CBSE) ने सीटेट 2018 (ctet 2018) परीक्षा 9 दिसंबर को आयोजित कराई थी। सीटेट 2018 परीक्षा (ctet 2018 Exam) देने वाले उम्मीदवार सीबीएसई (CBSE) की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर डाउलनोड कर सकते हैं। सीबीएसई (CBSE) द्वारा जारी नोटिफिकेशन (Notification) के मुताबिक सीटेट आंसर की 28 और 30 दिसंबर शाम 5 बजे तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगी।

CTET 2018 Answer Key: दिसंबर के अंतिम सप्ताह में जारी होगी सीटीईटी 2018 आंसर की, ctet.nic.in से करें चेक

किसी भी उम्मीदवार को सीबीएई सीटेट आंसर की 2018 (CBSE ctet answer key 2018) के सवाल पर कोई आपत्ति है तो वह उम्मीदवार 28 से 30 दिसंबर तक आंसर-की (answer key ) के उत्तर पर आपत्ति दर्ज करा सकता हैं। उम्मीदवार को इसके लिए 1 सवाल का एक हजार का भुगतान ऑनलाइन करना होगा।

यह फीस वापस नहीं की जाएगी। लेकिन यदि उम्मीदवार ने जिस प्रश्न पर आपत्ति दर्ज कराई है और वह सही साबित हुई है तो ऐसी स्थिति में उम्मीदवार के रुपए वापस कर दिए जाएंगे।

CTET 2018 Answer Key: 'सीटीईटी 2018 आंसर की' यहां से करें डाउनलोड

सीटेट आंसर की 2018 (ctet answer key 2018) ऐसे करें डाउनलोड

चरण 1. सीटेट आंसर की 2018 (ctet answer key 2018) डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर क्लिक करें।

चरण 2. सीटेट आंसर की 2018 (ctet answer key 2018) डाउनलोड करने के लिए इसके बाद website के होम पेज पर CTET answer key पर क्लिक करें।

चरण 3. सीटेट आंसर की 2018 (Ctet answer key 2018) डाउनलोड करने के लिए इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डीओबी दर्ज कर संबिट बटन पर क्लिक करें।

चरण 4. सीटेट आंसर की 2018 (Ctet answer key 2018) डाउनलोड करने के लिए इसके बाद अंतिम चरण में सीटेट आंसर की 2018 स्क्रीन पर खुल जाएगी, उसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें।

Entrance Exam 2019 : सीबीएसई सीटीटी उत्तर कुंजी 2018, जेईई मेन प्रवेश पत्र 2019, एसएससी परीक्षा 2018 अनुसूची और एनआईओ परीक्षा परिणाम के बारे में जानें सबकुछ

आपको बता दें कि इस बार सीटेट 2018 परीक्षा (ctet 2018 Exam) में करीब 17 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे। इनमें से करीब 9 लाख 85 हजार महिलाएं और 33 हजार 107 विकलांग थे। इस परीक्षा में पास होने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को 60 फीसदी और बाकी आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को 55 फीसदी अंक लाने होंगे।

बता दें कि सीबीएसई (CBSE) ने सीटेट परीक्षा (CTET) 9 दिसंबर को दो पालियों में आयोजित कराई थी। यह परीक्षा उड़िया, पंजाबी, उर्दू, संस्कृत, कन्नड़, खासी, मणिपुरी, अंग्रेजी, हिंदी, मराठी, मिजो, नेपाली, असमी, बांग्ला, गारो, गुजराती, और मलयालम, समेत 20 भाषाओं में आयोजित हुई थी।

सीटेट 2018 (CTET 2018) पहली पाली परीक्षा सरकारी स्कूल में कक्षा 1 से 5वीं तक के छात्रों को पढ़ाने की इच्छा रखने वाले उम्मादवारों के और दूसरी पाली की परीक्षा कक्षा छठवीं से 8वीं तक पढ़ाने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए आयोजित कराई थी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story