CTET Answer Key 2019: सीटेट दिसंबर आंसर-की पीडीएफ यहां से डाउनलोड करें, ऐसे दर्ज कराएं आपत्ति

CTET Answer Key 2019: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) नई दिल्ली ने आज यानी 23 दिसंबर को अपनी आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 की आंसर की जारी क दी है। सीटेट (CTET) परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार आंसर की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
सीटेट दिसंबर आंसर की 2019 पीडीएफ ऑफिशियल वेबसाइट पर 25 दिसंबर 2019 तक उपलब्ध रहेगी। सीटेट दिसंबर में जो उम्मीदवार शामिल हुए है वे आंसर की चेक कर सकते हैं और 25 दिसंबर 2019 को या उससे पहले ctet.nic.in पर अपनी आपत्तियां (यदि कोई हो) ऑनलाइन दर्ज कर सकते हैं।
सीबीएसई द्वारा जारी नोटिफिकेशन में बताया गया है कि सीटेट दिसंबर 2019 में उम्मीदवारों की ओएमआर शीट और आंसर की 25 दिसंबर, 2019 तक देखने के लिए वेबसाइट पर अपलोड की गई हैं। सीटेट दिसंबर 2019 पर आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि 25 दिसंबर निर्धारित की गई है।
CTET December Answer Key 2019 Raise Objections Direct Link
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे सीटेट दिसंबर 2019 आंसर की पर अपनी आपत्ति 23 दिसंबर से 25 दिसंबर 2019 के बीच सीटेट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। निर्धारित समय के बाद उम्मीदवार की आपत्ति को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
उम्मीदवार क्रेडिट, डेबिट कार्ड के माध्यम से 1000 / - रुपये प्रति आपत्ति के हिसाब से नॉन रिफंडेबिल फीस का भुगतान करके 25 दिसंबर 2019 तक आंसर की को चुनौती दे सकते हैं। हालांकि यदि बोर्ड द्वारा चुनौती को सही माना जाता है तो उम्मीदवार का शुल्क वापस कर दिया जाएगा।
आपको बता दें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 8 दिसंबर 2019 को सीटेट (CTET 2019) परीक्षा विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की थी। शिक्षक बनने के लिए न्यूनतम शिक्षक पात्रता प्रमाणपत्र प्रदान करने के लिए वर्ष में दो बार परीक्षा आयोजित की जाती है। हर साल लगभग 30 लाख उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित होते हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS