CTET Exam 2023: एग्जाम के लिए कम समय में ऐसे करें तैयारी, देखें टिप्स

CTET Exam 2023: केंद्र सरकार के स्कूलों में पढ़ाने के लिए उम्मीदवारों को CTET परीक्षा पास करनी होती है। ऐसे में जो सरकारी टीचर की नौकरी (Government Teacher Job) की इच्छा रखते हैं, उन उम्मीदवारों के लिए यह एग्जाम काफी जरुरी हो जाता है। बता दें कि सीटीईटी परीक्षा (CTET Exam) का आयोजन केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) करवाता है। इस एग्जाम को पास करने के बाद उम्मीदवार जूनियर और सीनियर लेवल के शिक्षक बनाने के पात्र होते हैं। इस बार यह सीटीईटी परीक्षा 20 अगस्त, 2023 को होने वाली है। ऐसे में उम्मीदवार इससे जुड़ी अन्य जानकारी ctet.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
CTET 2023 के लिए ऐसे करें तैयारी
नोट्स बनाकर करें पढ़ाई: किसी भी परीक्षा की तैयारी करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले पढ़ाई से जुड़े सभी महत्वपूर्ण बिन्दुओं के नोट्स बना कर तैयार कर लेने चाहिए। ऐसे करने से उम्मीदवार को परीक्षा से तुरंत पहले रिवीजन करने में आसानी होती है।
Also Read: 12वीं के बाद बनाना है Event Management फील्ड में करियर, देखें डिटेल्स
मॉक टेस्ट: किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने के लिए सबसे अच्छा तरीका यह होता है कि उम्मीदवार उसके मॉक टेस्ट देता रहे और प्रैक्टिस करता रहे। इससे न सिर्फ एग्जाम में किस तरह के सवाल आएंगे यह अंदाजा लगता है, बल्कि इससे एग्जाम में कम समय में ज्यादा सवाल हल करने की प्रैक्टिस भी होती है।
रूटीन बनाकर करें तैयारी: किसी भी परीक्षा की तैयारी करने के लिए उम्मीदवार को एक रूटीन बना लेना चाहिए। ऐसा करने से तैयारी का बोझ हल्का हो जाता है और सिलेबस भी आसानी से पूरा हो जाता है। इसलिए उम्मीदवार आज से ही इसका रूटीन बना लें और उसे फॉलो करें।
सुनियोजित तरीके से करें पढ़ाई: पढ़ाई के समय हार्ड वर्क के साथ-साथ स्मार्ट वर्क भी करना चाहिए। ऐसे में पहले उन टॉपिक्स की एक सूची बना लें, जिनमें सबसे ज्यादा मेहनत करने की आवश्यकता होती है। फिर उन टॉपिक्स पर और भी ज्यादा ध्यान दें। अपनी ताकत और कमजोरी को पहचान कर पढ़े करने से ज्यादा बेहतर तरीके से तैयारी की जा सकेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS