CTET July 2020: बिना कोचिंग के कैसे करें सीटेट की तैयारी, जानिए टिप्स

CTET July 2020: बिना कोचिंग के कैसे करें सीटेट की तैयारी, जानिए टिप्स
X
CTET July 2020: सीबीएसई द्वारा आयोजित की जाने वाली सीटेट जुलाई परीक्षा में 5 महीने बाकी रह गए हैं। परीक्षा 5 जुलाई 2020 को आयोजित होगी, ऐसे में उम्मीदवार बिना कोचिंग के भी अपना सीटेट परीक्षा पास कर सकते हैं।

CTET July 2020: सीटेट की परीक्षा आसान है पर इग्नोर न करे, इस बार का सीटीईटी परीक्षा पास करना बहुत ही जरूरी है। सीटेट परीक्षा साल में दो बार सीबीआई द्वारा आयोजित की जाती है। यह परीक्षा एक पात्रता परीक्षा है यह नौकरी की गारंटी नहीं देती है लेकिन इसके बिना भी उम्मीदवार शिक्षक पद के लिए आवेदन भी नहीं कर पाएंगे। हर साल परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों में 15 या 17 प्रतिशत उम्मीदवार सफल होते हैं। इस बार सीटेट परीक्षा 5 जुलाई 2019 को आयोजित की जाएगी, जिसके लिए ऑनलाइन आवदेन प्रक्रिया 24 जनवरी से शुरू हो गई है, आवेदन की अंतिम तिथि 24 फरवरी है उम्मीदवार सीटेट की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

साल 2011 से 2016 तक का पूरा सिलेबरस पूरा एक जैसा है जब तक किसी चिज को टारगेट नही करगें तब तक कुछ नही कर पाएंगे। उम्मीदवार बिना कोचिंग के भी सीटेट जुलाई 2020 परीक्षा को क्रैक कर सकते हैं इसके लिए हम आज आपको कुछ टिप्स बता रहें जिनको फोलो कर उम्मीदवार बिना कोचिंग के घर बैठे ऑनलाइन तैयारी से अपने पेपर को पास कर सकते हैं।


सीटेट जुलाई 2020 : बिना कोचिंग सीटेट परीक्षा तैयारी टिप्स

पूराने साल के पेपर पढे़: सीटेट परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को पूराने पेपरों का अभ्यास करने की आवश्यकता है। पूराने पेपरों का अभ्यास करने से उम्मीदवारों को परीक्षा सिलेबस और पैटर्न की जानकारी मिलेगी और यह पता चलेगा की किस तरह सवाल सीटेट परीक्षा में पूछे जाते हैं।

एनसीआरटी बुक पढे़: सीटेट परीक्षा के पेपर 2 में शामिल होने वाले उम्मीदवार एनसीआरटी की बुक पढ़े, इससे आपको पता चलेगा कि सवाल फ्रेम कैसे होगा। सीटेट एक्सपर्ट ने बताया है कि सीटेट पेपर 2 में उम्मीदवारों को एनसीईआरटी की बुक ही पढनी चाहिए, चाहे वो गणित की हो या विज्ञान की

सिलेबस को जानें: सीटेट परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार सिलेबस का ध्यान रखें। सिलेबस सीबीएसई सीटेट की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है। सीटेट पेपर 1 के लिए 5 विषय होती और पेपर 2 के लिए 4 विषय होती है। जिनमें से 3 विषय दोनों पेपरों के लिए समान है। उम्मीदवारों को सिलेबस के बारें में पता होगा तो वे सिलेबस से बाहर वाली चीजो पर अपना समय


परीक्षा पैटर्न को जानें: उम्मीदवारों परीक्षा पैटर्न को जानना बहुत जरूरी होता है इसके बिना उम्मीदवार किसी परीक्षा में सफलता नहीं प्राप्त कर पातें है। परीक्षा पैटर्न से उम्मीदवारों पहले से ही पता होता है कि परीक्षा में किस तरह सवाल और उन्हें कैसे हल करना है।

समय सीमा निर्धारित करें: सीटेट की तैयारी करने वाले उम्मीदवार सबसे जरूरी समय मैनेजमेंट होता है। सीटेट परीक्षा में 150 सवाल पूछे जाते है और उम्मीदवार को उस तरह से तैयार करना चाहिए की वे अपने निर्धारित समय पूरा पेपर हल कर सकें।

Tags

Next Story