CUET PG Exam: कल से होंगे बचे हुए कैंडिडेट्स के एग्जाम, जानें एडमिट कार्ड की अपडेट

CUET PG Exam: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने उन कैंडिडेट्स के लिए एग्जाम की तारीखें जारी कर दी हैं, जो पहले एग्जाम नहीं दे पाए थे। बता दें कि कॉमन यूनिवर्सिटी टेस्ट पीजी का आयोजन 5 से 17 जून 2023 के बीच में हुआ था। परन्तु कई सारे ऐसे भी कैंडिडेट्स थे, जो इस दौरान एग्जाम नहीं दे पाए। अब इनके लिए फिर से परीक्षा की तारीखों का ऐलान किया गया है। सिर्फ इतना ही नहीं NTA ने यह भी साफ कर दिया है कि बचे हुए उम्मीदवारों के लिए आयोजित होने वाली CUET पीजी परीक्षा के एडमिट कार्ड आज यानी 21 जून को ही जारी कर दिए जाएंगे।
किस दिन होंगे एग्जाम
एनटीए द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार बचे हुए कैंडिडेट्स के लिए सीयूईटी पीजी परीक्षा 2023 का आयोजन 22 से 27 जून और 30 जून 2023 के दिन होगा। इस नोटिस में दी गई जानकारी के मुताबिक कल यानी 22 जून को होने वाली परीक्षा के एडमिट कार्ड को आज ही रिलीज किया जाएगा। पेपर देने के लिए कैंडिडेट्स को सीयूईटी पीजी एडमिट कार्ड के साथ में एक वैलिड आईडी प्रूफ भी एग्जाम सेंटर में लेकर जाना होगा।
Also Read: School Reopen: कहीं बदला समय तो कहीं बढ़ी गर्मी की छुट्टियां, जानें किस राज्य में कब खुलेंगे स्कूल
इस तरह डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
सीयूईटी पीजी परीक्षा 2023 का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को cuet.nta.nic.in की साइट पर जाना होगा।
इसके बाद होम पेज पर दिए गए CUET एडमिट कार्ड वाले लिंक पर क्लिक करें।
नया पेज खुलने के बाद वहां पर मांगी गई डिटेल्स डालें, जिसके बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा।
एडमिट कार्ड का प्रिंट निकाल कर रख लें, क्योंकि यह एग्जाम सेंटर में आपके काम आएगा।
परेशानी होने पर हेल्पलाइन नंबर का करें इस्तेमाल
अगर किसी भी कैंडिडेट को एडमिट कार्ड से लेकर एग्जामिनेशन सिटी इंटीमेशन स्लिप तक डाउनलोड करने में किसी तरह की कोई परेशानी हो रही है, तो वे इन हेल्पलाइन नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं। जो की इस प्रकार है 011- 40759000।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS