60 कोर्स के लिए री-शेड्यूल हुई CUET PG परीक्षा, देखें लिस्ट

60 कोर्स के लिए री-शेड्यूल हुई CUET PG परीक्षा, देखें लिस्ट
X
CUET PG 2023: NTA ने CUET PG परीक्षा के 60 कोर्स के लिए CUET PG री-शेड्यूल लिस्ट जारी कर दी है। स्टूडेंट्स इसे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

CUET PG Exam 2023: पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा आज 5 जून 2023 से शुरू हो चुकी है। इस बीच अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से एग्जाम री-शेड्यूल को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। NTA ने 60 कोर्स के लिए CUET PG री-शेड्यूल लिस्ट जारी की है। परीक्षार्थी ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर पूरी लिस्ट देख सकते हैं। बता दें कि NTA की तरफ से जारी हुए नोटिफिकेशन के मुताबिक, सीयूईटी पीजी परीक्षा 5 से 17 जून तक आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा 3 शिफ्ट में होगी। पहली शिफ्ट सुबह 8:30 से 10:30 बजे तक, दूसरी शिफ्ट दोपहर 12 से 2 बजे तक और तीसरी शिफ्ट 3:30 से शाम 5:30 बजे तक होगी।

60 कोर्स के लिए जारी हुआ नोटिस

NTA की तरफ से जो 60 कोर्स के लिए परीक्षा री-शेड्यूल हुई है, उनमें इंग्लिश, गणित, राजनीति विज्ञान, वाणिज्य, रसायन विज्ञान, इतिहास, इकोनॉमिक्स आदि शामिल हैं। इन पाठ्यक्रमों की पूरी सूची देखने के लिए ऑफिशियल सीयूईटी पीजी वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर उस लिस्ट को चेक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Rajasthan में Dental Technician के पदों पर आई भर्ती, इस दिन से कर सकेंगे आवेदन

लिस्ट देखने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले cuet.nta.nic.in की साइट पर जाना होगा। फिर होम पेज पर Latest News के लिंक पर जाकर क्लिक करें। इसके बाद पब्लिक नोटिस रिगार्डिंग 60 कोर्सेज ऑफ CUET (PG) 2023 which would be held again के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद चेक लिस्ट के लिंक पर जाना होगा। वहां पीडीएफ के फॉर्मेट में लिस्ट खुल जाएगी।

NTA की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार 5, 6, 7 और 8 जून को 245 शहरों में इस परीक्षा को आयोजित करवाया जाएगा। इसमें लगभग 4,25,928 उम्मीदवार परीक्षा देंगे। इसमें कुल 195 विश्वविद्यालय भाग ले रहे हैं। बता दें कि इस साल CUET PG में 157 विषयों को शामिल किया गया है।

Tags

Next Story