CUET Result 2022: CUET Result आउट होने के बाद अब यूनिवर्सिटी में शुरू होगी एडमिशन प्रक्रिया, NTA ने भेजे डिटेल्स

CUET Result 2022: सीयूईटी एग्जाम का परीक्षा परिणाम घोषित हो चुका है। ऐसे में अब अभ्यर्थी को एडमिशन प्रक्रिया शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है। यह इंतजार लंबा नहीं होगा क्योंकि यूनिवर्सिटी में अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज के लिए दाखिले की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। जो यूनिवर्सिटीज सीयूईटी स्कोर के आधार पर स्टूडेंट्स को दाखिला दे रही हैं, वे सभी यूनिवर्सिटी अब सीयूईटी स्कोर के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार करने में जुटी हैं।
NTA ने Universities को भेजे मार्क्स शीट
एनटीए( NTA) की ओर से मिली जानकारी के अनुसार एनटीए ने सभी यूनिवर्सिटीज को स्टूडेंट्स के मार्क्स भेज दिए हैं। ये यूनिवर्सिटी अब अपने अपने नियमों के आधार पर काउंसलिंग की प्रक्रिया चलाएगी। सभी स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर नजर बनाए रखें। स्टूडेंट्स को इन यूनिवर्सिटीज की काउंसलिंग व एडमिशन प्रक्रिया के लिए अलग से आवेदन करना होगा।
DU ने शुरू की आवेदन प्रक्रिया
डीयू ने आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है और admission.uod.ac.in पर जाकर इसके लिए आवेदन किया जा सकता है। स्टूडेंट्स ने कोर्सेज की जो चॉइस व प्रेफरेंस भरे हैं और जो उसका सीयूईटी स्कोर आया है, यूनिवर्सिटीज उसके आधार पर रैंक लिस्ट जारी करेगी।
इन विषयों की कटऑफ जाएगी हाई
सीयूईटी रिजल्ट में 30 विषयो में 19865 स्टूडेंट्स ने 100 परसेंटाइल स्कोर किया है। इंग्लिश विषय में सबसे अधिक 8236 छात्रों ने 100 परसेंटाइल मार्क्स हासिल किए हैं। इसके बाद राजनीति विज्ञान में 2,065 स्टूडेंट्स बिजनेस स्टडीज में 1,669 स्टूडेंट्स ने 100 परसेंटाइल प्राप्त किए हैं। इसके अलावा बायोलॉजी, इकोनॉमिक्स, साइकोलॉजी विषयों में हजार से ज्यादा विद्यार्थियों ने 100 परसेंटाइल पाए हैं। इतने अधिक स्टूडेंट्स के 100 परसेंटाइल अंक आने से संकेत मिलता है कि इन विषयों वाले कोर्सेज की कटऑफ काफी हाई जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS