CUET : 45 केंद्रीय विश्वविद्यालयों ने जारी की साझा लिस्ट, यहां देखें एडमिशन प्रोसेस

CUET : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने अलग-अलग केंद्रीय विश्वविद्यालयों में चल रहे UG एडमिशन के लिए एक साझा लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में उन सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों के नाम हैं जो परीक्षा में उम्मीदवारों को मिले स्कोर के आधार पर दाखिला दे रही है। यूनिवर्सिटी यह दाखिला CUET स्कोर के आधार पर दे रही है। इस लिस्ट में एडमिशन संबंधित सभी डिटेल्स मौजूद है, जैसे- सेंट्रल यूनिवर्सिटी, उसकी वेबसाइट का पता, एडमिशन प्रक्रिया, दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि, संभावित एडमिशन कैलेंडर, सीयूईटी स्कोर के आधार पर मेरिट बनने का क्राइटेरिया और कक्षाएं शुरू होने की तिथि।
आपको बता दें कि इस वर्ष से दिल्ली यूनिवर्सिटी, जेएनयू, जामिया, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी समेत तमाम केंद्रीय विश्वविद्यालयों में UG कोर्सेज में दाखिला सीयूईटी स्कोर के हिसाब से दिया जाएगा। देश भर में CUET परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा किया गया था, जिसका रिजल्ट कुछ दिन पहले ही आउट हुआ है। अभी तक कुछ विश्वविद्यालय ऐसे भी है जहां एडमिशन की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। हालांकि सभी 45 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में सीयूईटी के आधार पर ही दाखिला होगा। इसके अलावा फिलहाल किसी तरह के एंट्रेंस एग्जाम की जानकारी नहीं दी गई है।
अभ्यर्थियों को सूचित कर दे कि सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ पंजाब या सीयू में यूजी प्रोग्राम नहीं है और इसलिए ये सीयूईटी 2022 प्रवेश प्रक्रिया का हिस्सा नहीं है। वहीं जेएनयू, श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, कर्नाटक सीयू, केरल सीयू, डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय, इंग्लिश एंड फॉरेन लेंग्वेज विश्वविद्यालय, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, मिजोरम विश्वविद्यालय और सिक्किम ने अभी तक कोई नोटिस जारी नहीं किया है।
बाकी सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों ने graduate admissions program प्रक्रिया जारी कर दिए हैं। बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय में सीयूईटी के तहत 6.4 लाख से अधिक आवेदन डाले गए है, जो बाकी के केंद्रीय विश्वविद्यालयों में सबसे अधिक है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS