CUET UG Result 2022 : रिजल्ट से पहले NTA ने जारी की नोटिस, बताया परीक्षा अंकों का नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया

CUET UG Result 2022 : रिजल्ट से पहले NTA ने जारी की नोटिस, बताया परीक्षा अंकों का नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया
X
CUET UG Result 2022 : सीयूईटी यूजी रिजल्ट जारी करने से पहले एनटीए ने एक अहम नोटिस जारी किया है। एनटीए ने इस नोटिस के जरिए बताया है कि सीयूईटी के मार्क्स कैसे कैलकुलेट होगे और बाद में किस तरह से उनकी नॉर्मलाइजेशन होगी।

CUET UG Result 2022 : सीयूईटी यूजी रिजल्ट जारी करने से पहले एनटीए ने एक अहम नोटिस जारी किया है। एनटीए ने इस नोटिस के जरिए बताया है कि सीयूईटी के मार्क्स कैसे कैलकुलेट होगे और बाद में किस तरह से उनकी नॉर्मलाइजेशन होगी।

परीक्षार्थी cuet.samarth.ac.in पर जाकर यह नोटिस को चेक सकते हैं। नोटिस में एनटीए ने कहा है कि सीयूईटी यूजी परीक्षा बहुत से विषयों के लिए कई शिफ्टों में आयोजित की गई थी। विभिन्न शिफ्टों के प्रश्न पत्रों के कठिनता के स्तर को एक समान स्तर पर लाने के लिए एनटीए इस परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन का फॉर्मूला अपनाएगी। मार्क्स को नॉर्मलाइज्ड कर रिजल्ट जारी किया जाएगा।

करेक्शन एप्लीकेशन विंडो

इसके अलावा एनटीए ने एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन की विंडो एक बार फिर से खोली है। जो स्टूडेंट्स अपने एप्लीकेशन फॉर्म की डिटेल्स में कुछ करेक्शन करना चाहते हैं, वह 15 सितंबर शाम 5 बजे तक यह काम कर सकते हैं। सभी यूनिवर्सिटीज को यूजी एडमिशन की प्रक्रिया शुरू करने के लिए अपनी वेबसाइट्स तैयार रखने के लिए कहा गया है।

रिजल्ट जारी होने के बाद परीक्षार्थी एनटीए सीयूईटी की ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। सीयूईटी 2022 की परीक्षाएं 15 जुलाई से 30 अगस्त तक देशभर में आयोजित की गईं थीं जिसके नतीजे 13-14 सितंबर को जारी होने की संभावना जताई जा रही है।

Tags

Next Story