लाखों छात्रों के लिए सीख है अंकिता, CUET परीक्षा में हासिल किए 100 परसेंटाइल, अब IAS अधिकारी बनने का लक्ष्य

लाखों छात्रों के लिए सीख है अंकिता, CUET परीक्षा में हासिल किए 100 परसेंटाइल, अब IAS अधिकारी बनने का लक्ष्य
X
Motivational Story: अंकिता लोठिया ने CUET 2022 में 100 पर्सेंटाइल हासिल किया है। सीयूईटी की टॉपर अंकिता की नजर डीयू के टॉप तीन कॉलेजों- सेंट स्टीफंस कॉलेज, हिंदू, लेडी श्रीराम कॉलेज पर है। इसके साथ ही वे IAS अधिकारी बनना चाहती हैं।

Success Mantra: राजस्थान के श्रीगंगानगर की निवासी अंकित लोठिया (Ankit Lothia) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) परीक्षा में पहली पारी में ही बाजी मार ली। पहले प्रयास में ही उसने 100 पर्सेंटाइल (100 percentile) हासिल किया है। यह अपने आप में बेहद गर्व की बात है।

18 वर्ष की कम उम्र में अंकिता ने जो कर दिखाया है,वे बाकी युवाओं के लिए एक सबक है। जिस उम्र में बच्चे घूमना-फिरना और दोस्तों के साथ हैंग आउट (Hangout) करना पसंद करते है, उस उम्र में अंकिता ने इतिहास रच डाला। पहली बार यूजी प्रवेश परीक्षा में अंकिता ने अंग्रेजी,भूगोल और राजनीति विज्ञान सहित तीन विषयों में 200/200 पूर्ण अंक हासिल किए हैं। वहीं अंकिता ने इतिहास में भी 178 अंक और सामान्य अध्ययन में 80 पर्सेंटाइल प्राप्त किए।

डीयू के इन कॉलेज में लेना चाहती हैं एजमिशन

अब अंकिता की नजर डीयू के टॉप (Top Three Collages Of DU) तीन कॉलेजों- सेंट स्टीफंस कॉलेज (St. Stephen's College), हिंदू (Hindu Collage) , लेडी श्रीराम कॉलेज (Lady Shri Ram College) पर है। अंकिता ने बताया कि वे इतिहास या राजनीति विज्ञान में बीए की पढ़ाई करना चाहती हैं। इसके साथ ही कहा कि वे भविष्य में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (UPSC Civil Exam) में बैठने की योजना बना रही हैं।

कैसे की सीक्यूट परीक्षा की तैयारी

18 वर्षीय अंकिता ने बताया कि 10 जून को 12वीं बोर्ड की परीक्षा समाप्त होने के बाद 15 जून से उन्होंने सीक्यूट परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी। हालांकि बोर्ड परीक्षा में 30 फीसदी सिलेबस कम किया गया था, इसलिए CUET परीक्षा में पहले उन हिस्से को पूरा करना था। जिसके बाद उन्होंने अध्यायवार तरीके (chapter wise) से तैयारी शुरू कर दी। सबसे पहले टर्म 1 का सिलेबस पूरा किया और फिर टर्म 2 का सिलेबस शुरू किया। वे प्रतिदिन 6-7 घंटे अध्ययन करती थी। वे इतिहास, राजनीति विज्ञान और भूगोल के लिए Adda247 टेस्ट सीरीज में भी शामिल हुई।

अंकिता एक सरकारी स्कूल की शिक्षिका की बेटी है। जो अपनी शैक्षिक यात्रा के दौरान हमेशा एक मेधावी छात्रा (meritorious student) रही हैं। अंकिता ने 10वीं बोर्ड एग्जाम में 93.67 प्रतिशत और कक्षा 12वीं में 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।

UPSC क्लियर करने का लक्ष्य

हालाँकि शुरू में तो उसने राजस्थान न्यायपालिका परीक्षा में बैठने की योजना बनाई थी, लेकिन अब वो अपने कॉलेज के दूसरे वर्ष में देश में सबसे प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक UPSC की तैयारी करना चाहती है।

Tags

Next Story