DBSE Result 2023: दिल्ली बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट घोषित, यहां करें चेक

DBSE Result 2023: दिल्ली स्कूल शिक्षा बोर्ड ने आज 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। अपना रिजल्ट छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट dbse.co.in या edudel.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। दोनों कक्षाओं के रिजल्ट का लिंक भी एक्टिव कर दिया गया है। दिल्ली बोर्ड के रिजल्ट के बारे में शिक्षा मंत्री आतिशी ने भी ट्वीट करके जानकारी दी थी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि 10वीं और 12वीं (DBSE delhi board result 2023) दोनों के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए छात्र अपने रोल नंबर का इस्तेमाल कर नतीजे चेक कर सकते हैं। इसके अलावा छात्र नीचे बताए गए आसान से स्टेप्स के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
DBSE grade 10 and grade 12 results are declared.
— Delhi Board of School Education(DBSE) (@dbse_delhi) May 15, 2023
Visit: https://t.co/Pc7JsUtDOY or https://t.co/Lwoi324nmT
Results 1/2: pic.twitter.com/2KRQgL9hzK
छात्र ऐसे चेक DBSE का रिजल्ट
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट dbse.co.in पर जाएं।
फिर उसका होम पेज खुल जाएगा, जहां छात्र दिए गए रिजल्ट के टैब पर क्लिक करें।
फिर वहां रोल नंबर और अपनी जन्म की तारीख दर्ज करें।
इन प्रकिया के बाद दिल्ली बोर्ड का रिजल्ट आपके सामने खुल जाएगा।
रिजल्ट को अच्छे से देखने के बाद आप भविष्य के लिए उसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।
ये भी पढ़ें: कुछ ही देर में जारी होगा हरियाणा बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट
Delhi Board of School Education(DBSE) is set to release its first results for Grade 10 and Grade 12 today.
— Delhi Board of School Education(DBSE) (@dbse_delhi) May 15, 2023
छात्रों को यहां से मिलेगी मार्कशीट
दिल्ली बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा में शामिल हुए छात्र रिजल्ट घोषित होने के कुछ दिनों बाद अपने स्कूलों में जाकर मार्कशीट प्राप्त कर सकते हैं। अगर किसी भी छात्र की मार्कशीट में नाम में कोई त्रुटि है, तो वह अपने संबंधित स्कूल या शिक्षा निदेशालय से संपर्क कर सकते हैं और उसे ठीक करवा सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS