Delhi AIIMS में निकली डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर भर्ती, जानें कितनी मिलेगी सैलरी

Delhi AIIMS में निकली डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर भर्ती, जानें कितनी मिलेगी सैलरी
X
AIIMS Delhi Job: दिल्ली के एम्स में डेटा एंट्री ऑपरेटर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है। इच्छुक उम्मीदवार मेल के जरिए अपना आवेदन भेज सकते हैं। जानें पूरी अपडेट्स...

Delhi Jobs: दिल्ली में नौकरी (Delhi Jobs) की तलाश कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही है। ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) ने डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। ऐसे में जो भी महिला और पुरुष उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे अप्लाई कर सकते हैं। बता दें कि ये भर्ती डाटा एंट्री ऑपरेटर की है, जो कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर की जानी है। इस भर्ती की अवधि 2 महीने की होगी। भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी जैसे आवेदन कैसे करें, उम्र सीमा आदि के बारे में यहां पढ़ सकते हैं। साथ ही नोटिफिकेशन को भी जाकर चेक कर सकते हैं।

AIIMS भर्ती से जुड़ी तारीखें और योग्यता

दिल्ली एम्स में निकली डाटा एंट्री ऑपरेटर भर्ती के लिए आवेदन 28 जुलाई से शुरू हो चुके हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने का आखिरी तारीख 10 अगस्त है। इस भर्ती के जरिए कुल एक पद को भरा जाना है। योग्यता की बात करें तो इन पदों के लिए उम्मीदवार 12वीं पास होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवार के पास माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का अच्छा ज्ञान होना चाहिए और 15,000 की डिप्रेशन प्रति घंटा स्पीड होनी चाहिए।

Also Read: आज आएगी पहली मेरिट लिस्ट, इस तरह से कर सकते हैं चेक

उम्र सीमा और वेतन

एम्स डाटा एंट्री ऑपरेटर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 18 से 25 साल के बीच में होनी चाहिए। चयनित उम्मीदवार को प्रति माह 17000 रुपये का वेतन दिया जाएगा।

कैसे करें आवेदन

एम्स में निकली डाटा एंट्री ऑपरेटर भर्ती के लिए उम्मीदवार को ईमेल के जरिए आवेदन करना होगा।

उम्मीदवार सबसे पहले आवेदन पत्र को भरकर उनके साथ दस्तावेज स्कैन करके उनका एक पीडीएफ बना लें।

उसके बाद उस पीडीएफ को दी गई मेल आईडी [email protected] पर भेज दें।

बता दें कि ईमेल के अलावा किसी भी अन्य तरीके से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

Tags

Next Story