Delhi Govt Schools Admission 2023: दिल्ली में नर्सरी एडमिशन प्रक्रिया शुरू, पढ़िये नियम

Delhi Govt Schools Admission 2023: दिल्ली में नर्सरी एडमिशन प्रक्रिया शुरू, पढ़िये नियम
X
दिल्ली के सरकारी स्कूलों में एकेडमिक सेशन 2023-24 के लिए नर्सरी, किंडरगार्टन और पहली क्लास के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है।

Delhi Govt Schools Admission 2023: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में इसी महीने से बच्चों के लिए एडमिशन शुरू हो रहे हैं। एकेडमिक सेशन 2023-24 के लिए नर्सरी, किंडरगार्टन और पहली क्लास के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। इस दौरान यह एडमिशन प्रक्रिया दिल्ली शिक्षा निदेशालय द्वारा संचालित की जा रही हैं। सभी सरकारी स्कूलों में एंट्री-लेवल की क्लास में एडमिशन कराया जाएगा। इसके लिए 24 मार्च को सीटों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी की जाएगी। प्रत्येक सेक्शन में सीटों की संख्या 40 ही रखी गई हैं।

एडमिशन के लिए बच्चों को 15 मार्च तक एप्लिकेशन फॉर्म जमा करना होगा। इतना ही नहीं पैरेंट्स को इस बात का भी ध्यान देना होगा कि एप्लिकेशन फॉर्म ऑफलाइन ही भरे जाने चाहिए और जरूरी डॉक्यूमेंट्स किसी नजदीकी स्कूलों के अंदर बनाए गए बॉक्स में ही डालना होगा। माता-पिता को ध्यान देना चाहिए कि अपने बच्चे का एडमिशन नजदीकी स्कूल में ही कराएं, जिससे उनको ज्यादा परेशानी का सामना न करना पड़े।

बता दें कि इस साल कुछ अधिक रजिस्ट्रेशन प्रोसेस में इजाफा दिखने को मिल रहा है। इसको देखते हुए स्कूलों में एडमिशन की संख्या भी बढ़ानी पड़ सकती है। इसमें जरुरी बातें ये हैं कि नर्सरी, किंडरगार्टन और पहली क्लास में एडमिशन के लिए सिर्फ दिल्ली में रहने वालों के लिए यह मौका दिया गया है।

Delhi Govt Schools Admission 2023 किन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

  • एमसीडी या किसी स्थानीय निकाय द्वारा जारी बच्चें का बर्थ सर्टिफिकेट
  • बच्चे का आंगनवाड़ी रिकॉर्ड
  • बच्चे का मिडवाइप रजिस्टर रिकॉर्ड
  • बच्चे का डेट ऑफ बर्थ से लेकर पैरेंट्स की तरफ से अंडरटेकिंग
  • बच्चे का पासपोर्ट साइज फोटो
  • निवास प्रमाण इत्यादि।

खामी वाले एप्लिकेशन फॉर्म जमा करने वाले माता-पिता के लिए 20 और 21 मार्च को स्कूल कॉपस में आकर किसी भी गलती को सुधरवाने समय दिया गया है।

Tags

Next Story