Delhi Police Head Constable Recruitment 2019: दिल्ली पुलिस कांस्टेबल के लिए आवेदन शुरू, 554 पदों पर होगी भर्ती

Delhi Police Head Constable Recruitment 2019: दिल्ली पुलिस कांस्टेबल के लिए आवेदन शुरू, 554 पदों पर होगी भर्ती
X
Delhi Police Head Constable Recruitment 2019: दिल्ली पुलिस ने हेड कांस्टेबल के 554 पदों के लिए आवेदन आज यानि 14 अक्टूर से शुरू हो गई है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट delhipolice.nic.in से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Delhi Police Head Constable Recruitment 2019: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने हेड कांस्टेबल (Head Constable) के 554 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं जिनके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रकिया आज यानि 14 अक्टूबर 2019 से शुरू हो गई है। दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल (Delhi Police Head Constable) पद के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट से delhipolice.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 नवंबर 2019 है। दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल भर्ती (Delhi Police Head Constable Recruitment 2019) के तहत दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल के 554 खाली पदों को भरने के लिए आयोजित की जा रही है। जिसमें 372 पद पुरुष उम्मीदवार के लिए और 182 पद महिला उम्मीदवार के लिए आरक्षित है।

जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों के लिए वे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 12वीं या समकक्ष कोई परीक्षा पास की हो और उम्मीदवार की अकम से कम आयु 18 साल और अधितम आयु 30 साल या इससे कम होनी चाहिए।


सामान्य या ईडब्ल्यूएस वर्ग के विकलांग उम्मीदवारों की अधितम आयु 35 साल और ओबीसी वर्ग के विकलांग उम्मीदवार की अधितम आयु 38 साल और एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गई गई है।

नोटिफिकेशन में यह भी कहा बताया गया है। दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन फीस के रूप में 100 रुपए का भुगतान करना आवश्यक है। एससी, एसटी, महिला उम्मीदवारों किसी भी प्रकार को कोई भुगतान नहीं करना होगा।


दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल पदों के लिए उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और शारीरिक मानक परीक्षण माध्यम से किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को दिल्ली में नियुक्ति दी मिलेगी।

Delhi Police Head Constable Recruitment 2019 Notification PDF


दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल भर्ती 2019 के लिए ऐसे करें आवेदन

चरण 1. सबसे पहले उम्मीदवार दिल्ली पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट www.delhipolice.nic.in पर जाएं।

चरण 2. वेबसाइट के होम पेज हुए Recruitment टैब पर क्लिक करें।

चरण 3. टैब पर क्लिक करने पर नया पेज खुलेगा, उसमें Apply online for the post of Head Constable(Ministerial) in Delhi Police Exam., 2019 लिक पर क्लिक करें।

चरण 4. लिंक पर क्लिक करने पर फिर नया पेज खुलेगा।

चरण 5. उम्मीदवार ने पहले रजिस्ट्रेशन किया है तो एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड लॉगिन करें, अन्यथा Registr New User बटन पर क्लिक करें सभी आवश्यक जानकारी भर कर सेव कर दें।

चरण 6. अपना एप्लिकेशन आईडी बनाए जाने के बाद, लॉग इन करने के लिए अपने क्रेडेंशियल्स में वापस जाएं और एप्लिकेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर लॉगिन करें।

चरण 7. स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म खुल जाएगा, उम्मीदवार उसमें मांगी हुई आवश्यक जानकारी दर्ज करें जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।

चरण 8. आवेदन पत्र डाउनलोड करें और भविष्य में उपयोग के लिए उसका प्रिंट आउट ले लें।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story