दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया 2020 के लिए होने वाले आवेदन अगले सप्ताह होंगे बंद

दिल्ली विश्वविद्यालय में 2020 के एडमिशनों के लिए भरे जाने वाले प्रवेश परीक्षा फाॅर्म दिल्ली विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट पर 4 जुलाई को बंद कर दिए जाँयेंगे। दिल्ली विश्वविद्यालय से जो छात्र अपनी एजूकेशन को आगे जारी रखना चाहते हैं उन्हें यह सूचित किया जाता है कि दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रकिया 20 जून से शुरू कर दी गई है जो भी छात्र प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं वो 4 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं इसके बाद आवेदन की प्रक्रिया को बंद कर दिया जायेगा।दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in 4 जुलाई को रात 12 बजे तक खुसी रहेगी।
दिल्ली विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा के लिए एनटीए और दिल्ली यूनिवर्सिटी दोनों ने परीक्षा का कार्य नियोजन प्रोग्राम अपनी -अपनी वेबसाइटों पर डाल दिया है। और एक कार्यालयी नोटिफिकेशन भी जारी किया है और यह निर्देश दिया की विद्यार्थी ताजा जानकारी के लिए एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.nic.in और दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर देखते रहें। प्रवेश परीक्षा फाॅर्म भरने के लिए सभी डिग्रियों के लिए चाहे वो स्नातक की हो या पीजी की हो और पीएचडी, एमफिल किसी कक्षा की बात को सभी के लिए तारीख अलग-अलग निर्धारित की गई है। इसकी प्रामाणिक जानकारी के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप सुनिश्चि कर सकते हैं।
प्रवेश परीक्षा फाॅर्म भरते समय ये दस्तावेज रखें अपने साथ
1. कक्षा 10वीं और 12वीं की मार्कसीट।
2. पेनकार्ड, आधार कार्ड, ड्राईवर लाईसेंस, पहचान पत्र, और तीन फोटो।
3. जातिप्रमाण पत्र।
4. किसी खेल का प्रमाण पत्र जो स्टेट लेवल का हो या फिर नेशनल स्तर का हो। यह कोई जरूरी दस्तावेज नहीं है यदि है तो ठीक न हो तो कोई बात नहीं है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS