दिल्ली विश्वविद्यालय ने ओपन बुक परीक्षाओं को किया स्थगित

दिल्ली विश्वविद्यालय ने ओपन बुक परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। अब परीक्षा के लिए नई योजना दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर 3 जुलाई को डाल दी जायेगी। दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार ओपन बुक परीक्षाओं का आयोजन 10 जुलाई से किया जायेगा।
दिल्ली विश्वविद्यालय ने दिल्ली में लगातार बढ रहे कोरोना के मरीजों और कोरोना के कहर को ध्यान में रखते हुए खुली ओपन परीक्षा को 10 दिन के लिए स्थगित कर दिया हैै। पूर्व में दी गई सूचना के आधार पर खुली ओपन परीक्षा का आयोजन 1 जुलाई को किया जाना था। लेकिन सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए परीक्षा को आगे की ओर बढा दिया गया है। ओपन बुक परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन किया जायेगा। अब इस परीक्षा का आयोजन 1जुलाई के स्थान पर 10 जुलाई को किया जायेगा।
डीयूटीए ने जब मंत्री पोखरियाल को सभी परीक्षोओं को रद्द करने के लिए कहा तब मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने कोरोना की वर्तमान स्थति को देखते हुए विश्व विद्यालय अनुदान आयोग को सभी परीक्षाओं को दस दिन के लिए स्थगित करने और होने वाली परीक्षाओं के लिए नई डेटशीट जारी करने का निर्देश दिया था।
ओबीई मोड की गतिविधियों के बारें में छात्रों में जागरूकता लाने के लिए माॅक टेस्ट परीक्षा का आयोजन 4 जुलाई को किया जायेगा। माॅक टेस्ट के बारे मे सभी विवरण परीक्षा से पहले ही जारी कर दिये जायेंगे। और परीक्षा शाखा द्वारा अलग से नोटिफिकेशन जारी किया जायेगा। परीक्षा शाखा द्वारा जारी नई परीक्षा तिथि के अनुसार सीएससी मे सम्मिलित सभी आईसीटी इनफ्रास्ट्रक्चर की व्यवस्था उपलब्ध रहेंगी।
दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा 2019-2020 शैक्षणिक सत्र के लिए जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि पीडब्लूडी वर्ग में आने वाले छात्रों के लिए लगातार सुविधाओं का विस्तार किया जायेगा। ओबीई मोड की परीक्षाओं को एक बार की माप के आधार पर जारी रखा जायेगा। इंटरमीडिएट छात्रों की गतिविधियों का मूल्याँकन आँन्तरिक परीक्षा के आधार पर किया जायेगा। इसमें कोई परिवर्तन नहीं किया जायेगा। दिल्ली विश्वविद्यालय के शिक्षक और छात्र दोनों ने मिलकर ओबीई के खिलाफ विरोध किया और इसे भेदभाव से परिपूर्ण बताया है। डीयू प्रशासन कुछ मांग भी कर रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS