डाइट प्राध्यापकों को मिलेगी ये राहत, जानें पूरा विवरण

डाइट प्राध्यापकों को मिलेगी ये राहत, जानें पूरा विवरण
X
प्रदेश अध्यक्ष अनिल अहलावत ने बताया कि पिछले दिनों डाइट प्राध्यापकों को भी अंतरिम रुप से स्कूलों में भेजने का निर्णय लिया गया था। अब सरकार ने आश्वस्त किया है कि सभी डाइट्स में जेबीटी दोबारा शुरू की जाएगी और प्राध्यापकों को भी डाइट में रखा जाएगा। जिसका नोटिफिकेशन जल्द जारी किया जाएगा।

हरियाणा राज्य के झज्जर जिले में बुधवार को लेक्चरर वेलफेयर एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल चेयरमैन रामफल सहरावत की अध्यक्षता में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और निदेशक जे गणेशन से मिला। एसोसिएशन के प्रदेश मुख्य सलाहकार डॉ अजय बल्हारा और प्रदेश अध्यक्ष अनिल अहलावत एवं प्रदेश प्रधान महासचिव डॉ रविंद्र डिकाडला और वाइस चेयरमैन सुरेश सैनी ने प्राध्यापकों की विभिन्न लंबित मांगों और डाइट प्राध्यापकों की परेशानी को लेकर मुलाकात की।

प्रदेश अध्यक्ष अनिल अहलावत ने बताया कि पिछले दिनों डाइट प्राध्यापकों को भी अंतरिम रुप से स्कूलों में भेजने का निर्णय लिया गया था। अब सरकार ने आश्वस्त किया है कि सभी डाइट्स में जेबीटी दोबारा शुरू की जाएगी और प्राध्यापकों को भी डाइट में रखा जाएगा। जिसका नोटिफिकेशन जल्द जारी किया जाएगा।

मॉडल संस्कृति स्कूलों में भी प्राध्यापकों की रिक्तियां जल्द भरी जाएंगी। वाइस चेयरमैन सुरेश सैनी ने कहा कि और जिन मांगों पर चर्चा हुई उसमें पुरानी पेंशन बहाल करना और प्राध्यापकों का पदनाम पीजीटी से लेक्चरर करना है। ब्लाक 2016-19 की एलटीसी का बजट जारी करना और प्रिंसिपल पद पर पदोन्नति के लिए अनुपात 98:2 करना है।

प्राध्यापकों का स्थाईकरण और कॉलेज कैडर में प्रमोशन आदि मांग शामिल हैं। प्रधान महासचिव डॉ रविंद्र डिकाडला और वाइस चेयरमैन सुरेश सैनी ने बताया कि निदेशक ने कुछ मांगों पर कार्यवाही शुरू कर दी है और बाकी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करके जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया। मुख्य सलाहकार डॉ अजय बल्हारा ने बताया कि 2016-19 के एलटीसी बजट की वित्त विभाग से अप्रूवल नहीं आई है जो कि जल्द आ जाएगी और उम्मीद जताई कि नए वर्ष में प्राध्यापकों की लंबित मांगों के पूरा होने की शुरुआत होगी।


Tags

Next Story