Digital Skills: इस कोर्स से बदल सकती है आपकी किस्मत, प्राइवेट के साथ-साथ सरकारी नौकरियों में भी लहरा सकेंगे परचम

Digital Skills 2022: बदलती जनरेशन की अगर बात करें तो इस युग को हम डिजिटल वल्ड भी कह सहते हैं। क्योंकि आज के दौर में लगभग सभी चीजें डिजिटल होती जा रही हैं। डिजिटलाइजेशन के इस दौर ने हमारा जीवन सरल बना दिया। बदलते दौर में नौकरी पाना अब बेहद ही आसान हो गया है। इसके साथ ही नौकरी के कई नये क्षेत्र खुल गये हैं। आज डिजिटल में ही कई ऐसी संभावनाएं हैं। जिनमें अच्छी खासी सैलरी मिल रही है। इनमें मार्केटिंग, डेटा एनालिसिस, सोशल मीडिया एक्सपर्ट्स जैसी कई नौकरियों हैं। इस क्षेत्र में जाने वाले युवाओं की जिंदगी बदल गई है। डिजिटलाइजेशन के कारण सभी फ़ील्ड्स में रोजगार की बढ़ती संभावना को देखते हुए ऐसे कई सारी ऑनलाइन क्लासेज है जो एक खास Advance Excel Course for MIS की शुरुआत कर रही है। क्योंकि जिस तरह से डिजिटलाइजेशन में ग्रोथ हो रहा है, इससे संबंधित डेटा भी काफी तेजी से बढ़ रहा है। इसलिए इस डेटा को सही से समझने के लिए इसे Summarize और Analyze करना पड़ता है। आज कई कंपनियों को इन कामों के लिए काफी संख्या में युवाओं की जरूरत पड़ती है। इसलिए Digital Courses के एक खास प्रोग्राम की शुरुआत की गई है, ताकि युवा सही ढंग से डेटा मैनेज करना सिख जाएं और अपने करियर में आगे बढ़े। आप इस खास कोर्स से Advance Excel Course - Join Now के लिंक पर क्लिक करके जुड़ सकते हैं और इस फील्ड में एक बेहतरीन करियर बना सकते हैं।
कोर्स में क्या है खास ?
इस कोर्स में आपको Live Interactive Classes में जुड़ना होगा। यह क्लासेज करीब 10 घंटे की होती है। इस लाइव इंटरैक्टिव क्लासेस में आपको Live practice sessions, quick reporting के लिए 50 से भी अधिक Advancetrics and Formulas, Interactive Visualization of Data, Interactive Dashboards का निर्माण और अन्य कई चीजें सिखाई जाती हैं। इस कोर्स की खासियत यह है कि इसको करने के लिए आपको हजारों रुपये खर्च करने की जरूरत नहीं है, आप महज 499 रुपये की फी देकर इस क्लास से जुड़ सकते हैं और इस फील्ड में एक शानदार करियर बना सकते हैं।
किन फील्ड में मिलेगा काम करने का मौका
इन खास कोर्स को पूरा कर लेने के बाद आपको Data Analyst, MIS Analyst, Market Research Analyst, Business Analyst, Financial Analyst, Administrative Assistant, Cost Estimator, Retail Store Manager and Accountants जैसे कई पदों पर नौकरी मिल सकती है। तो अब देर किस बात की आज ही इस शानदार कार्स के लिए अप्लाई कर ले क्योंकि यह कोर्स आपको बुलंदियां झुने में मददगार साबित होने वाली है।
सफलता के साथ बनाएं अपना करियर
अगर आप 12वीं या ग्रेजुएशन कर चुके हैं लेकिन, अभी भी अपने करियर और जॉब को लेकर परेशान हैं तो अब आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है।
Professional and Skill Oriented Short And Long Term Courses की शुरुआत की है। जहां आप घर बैठे- बैठे ही खुद को किसी भी फील्ड में प्रोफेशनल बना सकते हैं। यहां ग्राफिक डिजाइनिंग और डिजिटल मार्केटिंग के अलावा भी कई सारे कोर्ससे मौजूद हैं। इतना ही नहीं सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए भी सफलता के कई दरवाजे खोलने में मददगार है। यहां पर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कई सारे कोर्सेस मौजूद हैं। यहां से पढ़कर सैकड़ों युवाओं ने सरकारी और प्राइवेट क्षेत्र में परचम लहराया है। अगर आप भी प्राइवेट या सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो एक बार इन डिजिटल एप्स पर विजिट जरूर करें और अपनी पसंद के मुताबिक कोर्स में एडमिशन लें। इसके बाद फैकल्टी ना केवल आपको प्रोफेशनल बनने के लिए तैयार करेगी बल्कि वो आपको सही करियर चुनने में मार्गदर्शन भी करेगी। आप अपने फोन में इन App डाउनलोड कर के भी इन कोर्सेस से जुड़ सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS