DRRMLIMS Recruitment 2022 : डॉ राममनोहर लोहिया अस्पताल में 534 पदों पर निकली भर्ती, ऑनलाइन करें आवेदन

DRRMLIMS Lucknow Recruitment 2022 : लखनऊ के डॉ राममनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (DRRMLIMS) में विभिन्न नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। आरएमएलआईएमएस लखनऊ की इस भर्ती में योग्य व इच्छुक अभ्यर्थी आज से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया का हिस्सा बन सकते हैं। इस भर्ती के जरिए अलग-अलग पदों पर कुल 534 रिक्तियों की जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी अस्पताल की वेबसाइट www.drrmlims.ac.in पर जाकर ऑनलाइन मोड में आवेदन सबमिट कर सकते हैं।
लखनऊ के DRRMLIMS के इस भर्ती प्रक्रिया से नॉन-टीचिंग स्टाफ की भर्ती में साइंटिस्ट-बी (न्यूक्लीयर मेडिसिन), फार्मासिस्ट ग्रेड-III, टेक्नीशियन, लोवर डिविजन क्लर्क (LDC), जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (GDMO), कैजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर, साइंटिस्ट-ए, साइंटिस्ट ए, सिस्टर ग्रेड-II , असिस्टेंट डाईटीशियन, लाइब्रेरियन ग्रेड-III, स्टोरकीपर कम परचेज असिस्टेंट, जूनियर (इलेक्ट्रिकल), स्टैटिस्टिकल असिस्टेंट और स्टेनोग्राफर के पदों पर रिक्त्तियां की जाएगी।
आपको बता दें कि डीआरआरएमएलआईएमएस की इस भर्ती प्रक्रिया का अभी शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया गया है। उम्मीद है कि अक्टूबर के तीसरे या चौथे सप्ताह तक नोटिफिकेशन भी जारी हो जाएगी।
ऑनलाइन आवेदन अक्टूबर के तीसरे व चौथे सप्ताह में शुरू होने वाली है। वहीं ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि नवंबर 2022 तक बताई जा रही है।
DRRMLIMS Lucknow Recruitment 2022 : चयन प्रक्रिया -
लिखित परीक्षा, इंटरव्यू/स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन और मेडिकल परीक्षण के जरिए उम्मीदवारों का सिलेक्शन किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS