Sarkari Naukri 2023: इस विषय से की है पढ़ाई तो इस भर्ती के लिए करें अप्लाई, मिलेगी मोटी सैलरी

DSRRAU AMO Recruitment 2023: कुछ समय पहले राजस्थान आर्युवेद डिपार्टमेंट ने असिस्टेंट मेडिकल ऑफिसर के कई पद पर बंपर भर्ती निकाली थी। बता दें कि इस भर्ती का विज्ञापन 24 अप्रैल को जारी हुआ था और इसके आवेदन करने की प्रक्रिया 1 मई से शुरू हुई। इसके बाद अब इस भर्ती की लास्ट डेट भी पास आ गई है। ऐसे में जो भी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं, वो लास्ट डेट आने से पहले तुरंत आवेदन कर दें। डीएसआरआरएयू के इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 मई, 2023 है। ऐसे में इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए सिर्फ दो दिन का समय बाकी है, उम्मीदवार देर न करें और फटाफट इसे अप्लाई कर दें।
इतने पदों पर होगी भर्ती
बता दें कि इस भर्ती के जरिए असिस्टेंट मेडिकल ऑफिसर के कुल 639 पद भरे जाएंगे। साथ ही ये वैकेंसी डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय के लिए निकाली गई हैं। इन पदों पर उम्मीदवार सिर्फ ऑनलाइन तरीके से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय की वेबसाइट dsrrau.info. पर जाना होगा।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में 10वीं पास के लिए निकली नौकरियां, ऐसे करें अप्लाई
आवेदन शुल्क और सैलरी
जो भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें 2500 रुपये शुल्क देना होगा, जबकि बीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी और ईबीसी उम्मीदवार को शुल्क के रूप में 1250 रुपये देने होंगे। चयनित होने पर उम्मीदवार को पे मैट्रिक्स लेवल 14 के मुताबिक सैलरी दी जाएगी। अन्य जानकारी जानने के लिए उम्मीदवार educationsector.rajasthan.gov.in इस साइट पर भी जा सकते हैं।
जानिए कौन कर सकता है अप्लाई
इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से आयुर्वेद में बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए। आयु सीमा की बात करें, तो इसके लिए 20 से 45 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। अन्य सभी जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया गया नोटिस चेक कर सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS