5 से 11 जुलाई की परीक्षाओं के लिए जारी हुआ DSSSB Admit Card, यहां से करें डाउनलोड

DSSSB Admit Card 2023: डीएसएसएसबी (DSSSB) ने पिछले कुछ समय पहले कई भर्तियां निकाली थी, जिसे लेकर अब एक नई जानकारी सामने आ रही है। दरअसल, दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने बहुत सी भर्ती की परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। ऐसे में जिस भी उम्मीदवार ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया है, वे अपना एडमिट कार्ड ऑफिशियल साइट से जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि ये एडमिट कार्ड 5 जुलाई से 11 जुलाई के बीच आयोजित होने वाली कई भर्ती परीक्षाओं के लिए जारी किए गए हैं।
इन डिटेल्स की होगी जरूरत
DSSSB ने ये एडमिट कार्ड बहुत से पद के लिए होने वाली परीक्षाओं के लिए जारी किए हैं, जैसे लाइब्रेरियन, टीजीटी आदि। इन एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार को अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि यानी डेट ऑफ बर्थ आदि चाहिए होगा। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आप इन आसान तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Also Read: DU Admission: SOL पीजी कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें आवेदन
ऐसे डाउनलोड होगा एडमिट कार्ड
एडमिट कार्ड (DSSSB Admit Card) डाउनलोड के लिए उम्मीदवार को पहले dsssb.delhi.gov.in की ऑफिशियल साइट पर जाना होगा।
साइट ओपन होने के बाद होम पेज पर एडमिट कार्ड का लिंक दिखाई देगा, उस पर जाकर क्लिक करें।
ऐसा करते ही नया पेज खुल जाएगा, जहां आप अपनी डिटेल भरेंगे।
इसके बाद उसमें डिटेल भरें और सबमिट बटन दबा दें।
ये सब करने के बाद एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगा।
लास्ट में उसका प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।
इन बातों का रखें ध्यान
एग्जाम सेंटर में प्रवेश करने के लिए उम्मीदवार को एडमिट कार्ड के साथ ही आईडी प्रूफ भी लेकर जाना होगा। बिना दोनों दस्तावेजों के उन्हें सेंटर में एंट्री नहीं दी जाएगी। एग्जाम गाइडलाइंस से लेकर अन्य डिटेल जानने के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया नोटिस चेक कर सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS