DSSSB Answer Key 2019: फूट कांस्टेबल, पटवारी और वॉर्डन की जारी हुई आंसर की, ऐसे करें आपत्ति दर्ज

DSSSB Answer Key 2019: फूट कांस्टेबल, पटवारी और वॉर्डन की जारी हुई आंसर की, ऐसे करें आपत्ति दर्ज
X
DSSSB Answer Key 2019: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने फूट कांस्टेबल, पटवारी और वॉर्डन के पर आयोजित परीक्षा की आंसर की (DSSSB Foot Constable Patwari Warden Answer Key) जारी कर दी है।

DSSSB Answer Key 2019: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने फूट कांस्टेबल, पटवारी और वॉर्डन के पर आयोजित परीक्षा की आंसर की (DSSSB Foot Constable Patwari Warden Answer Key) जारी कर दी है। डीएसएसएसबी फूट कांस्टेबल, पटवारी और वॉर्डन आंसर की 2019 (DSSSB Foot Constable Patwari Warden Answer Key 2019) ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जारी की गई है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार डीएसएसएसबी (DSSSB) की ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर आंसर की डाउनलोड (DSSSB Answer Key 2019 Download) कर सकतें है।

डीएसएसएसबी ने फूट कांस्टेबल और वार्डन पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षा (सीबीटी) परीक्षा का आयोजन 18 जून और 27 जून को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। उम्मीदवार नीचे दिए स्टेप्स को अपनाकर डीएसएसएसबी फूट कांस्टेबल, पटवारी और वॉर्डन आंसर की 2019 डाउनलोड कर सकते हैं।


डीएसएसएसबी आंसर की 2019 (DSSSB Answer Key 2019) ऐसे करें डाउनलोड

स्टेप 1. उम्मीदवार DSSSB की ऑफिशियल dsssb.delhi.gov.in वेबसाइट पर जाएं।

स्टेप 2. वेबसाइट के होमपेज पर दिए हुए Answer Keys टैब पर क्लिक करें।

स्टेप 3. इसके बाद Answer Keys objections के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 4. क्लिक करने पर नया पेज खुलेगा, उसमें उम्मीदवार अपनी मांगी हुई डिटेल्स डालकर समबिट बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 5. अंत में आंसर की स्क्रीन पर खुल जाएगी, उसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें।


डीएसएसएसबी ने फूट कांस्टेबल और वार्डन पदों के लिए आयोजित सीबीटी परीक्षा में शामिल होने वाले जो उम्मीदवार डीएसएसएसबी की आंसर की से संतुष्ट नहीं है वे अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं, इसके लिए उम्मीदवार को फीस का भुगतान करना होगा। नीचे दिए गए स्टेप्स से उम्मीदवार अपनी आपत्ति दर्ज कर सकते हैं।

डीएसएसएसबी फुट कांस्टेबल, पटवारी, वार्डन आंसर की 2019 (DSSSB Foot Constable Patwari Warden Answer Key 2019) ऐसे करें आपत्ति दर्ज

स्टेप 1. उम्मीदवार सबसे पहले डीएसएसएसबी की ऑफिशियल dsssb.delhi.gov.in वेबसाइट पर जाएं।

स्टेप 2. वेबसाइट के होमपेज पर दिए हुए Answer Keys टैब पर क्लिक करें।

स्टेप 3. इसके बाद Answer Keys objections के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 4. इसके बाद उम्मीदवार को जिस सवाल पर आपत्ति है उसे चुनें।

स्टेप 5. इसके बाद सही आंसर भरे और साथ ही साक्ष्य अपलोड करें।

स्टेप 6. इसके बाद फीस का भुगतान करें और समबिट कर दें।

डीएसएसएसबी फुट कांस्टेबल, पटवारी, वार्डन आंसर की 2019 पर दर्ज आपत्तियों पर विचार कर संशोधित आंसर की जारी की जाएगी, इसके बाद रिजल्ट घोषित किया जाएगा। डीएसएसएसबी भर्ती रिजल्ट 2019 जुलाई 2019 के दूसरे सप्ताह में घोषित किया जा सकता है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story