DSSSB Answer Key 2019: डीएसएसएसबी असिस्टेंट और जेई आंसर की हुई जारी, dsssb.delhi.gov.in से करें डाउनलोड

DSSSB Answer Key 2019: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने असिस्टेंट शिक्षिक (नर्सरी) और जूनियर इंजीनियर (सिविल) पदों के लिए आयोजित भर्ती परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है। डीएसएसएसबी असिस्टेंट शिक्षिक और डीएसएसएसबी जूनियर इंजीनियर (सिविल) के लिए डीएसएसएसबी आंसर की 2019 ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर उपलब्ध है। उम्मीदवार जो डीएसएसएसबी असिस्टेंट शिक्षक परीक्षा और डीएसएसएसबी जेई परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर आंसर की चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।
डीएसएसएसबी असिस्टेंट शिक्षिक आंसर की 2019 लिंक लिंक 28 नवंबर से 01 दिसंबर 2019 तक और डीएसएसएसबी जेई आंसर की 2019 लिंक 29 नवंबर से 02 नवंबर 2019 तक सक्रिय है। डीएसएसएसबी असिस्टेंट शिक्षिक परीक्षा 19 नवंबर 2019 को और डीएसएसएसबी जेई परीक्षा 20 और 22 नवंबर 2019 को आयोजित की गई थी।
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से उत्तर कुंजी के खिलाफ भी आपत्ति उठा सकते हैं। डीएसएसएसबी असिस्टेंट शिक्षिक आंसर की और डीएसएसएसबी जेई आंसर की 2019 लिंक नीचे दिए गए हैं। उम्मीदवार निर्धारित लिंक के माध्यम से इन ड्राफ्ट आंसर की के संबंध में असिस्टेंट शिक्षक और जूनियर इंजीनियर पदों के लिए डीएसएसएसबी आंसर की डाउनलोड सकते हैं।
डीएसएसएसबी असिस्टेंट शिक्षक और जेई आंसर की 2019 (SSB Assistant Teache And JE Answer Key 2019): ऐसे करें डाउनलोड
चरण 1. सबसे पहले उम्मीदवार DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाएं।
चरण 2. वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए Draft Answer keys and filling of objections for online CBT for 2/19, 44/15, 92/14, 53/15, 21/15, 67/14, 16/19, लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3. इसके बाद उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि डालें और लॉगिन करें।
चरण 4. आंसर की स्क्रीन पर खुल जाएगी, उम्मीदवार उसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS