DSSSB PGT Exams 2021: डीएसएसएसबी पीजीटी टीयर 1 परीक्षा हुई स्थगित, जानें डिटेल्स

DSSSB PGT Exams 2021: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने डीएसएसएसबी पीजीटी टियर -1 परीक्षा स्थगित कर दी है। परीक्षाएं 8 जून से 20 जून 2021 तक होनी थीं। वेबसाइट पर आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि प्रशासनिक कारणों से ऑनलाइन परीक्षा को अगली सूचना तक के लिए टाल दिया गया है।
डीएसएसएसबी द्वारा जारी नोटिस में पीजीटी पोस्टकोड का भी उल्लेख है, जिसके लिए परीक्षा रद्द कर दी गई है। इसमें 33/20, 78/20, 66/20, 67/20, 70/20, 71/20, 29/20, 85/20, 80/20, 27/20, 69/20, 79/20, 72/20, 23/20, 64/20, 65/20, 31/20 और 26/20 शामिल हैं।
इस बीच, डीएसएसएसबी ने 5807 टीजीटी पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। डीएसएसएसबी शिक्षक भर्ती 2021 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 4 जून से शुरू हो रही है। इच्छुक उम्मीदवार डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं। आवेदन विंडो 3 जुलाई तक खुली रहेगी। परीक्षा की तारीख की सूचना नियत समय पर दी जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS