DSSSB Answer Key 2021: डीएसएसएसबी टीजीटी आंसर की हुई जारी, यहां से करें आपत्ति दर्ज

DSSSB TGT Answer Key 2021: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने शुक्रवार को 1, 7 और 8 अगस्त को आयोजित ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है। परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर आंसर की की जांच कर सकते हैं और आपत्तियां उठा सकते हैं।
डीएसएसएसबी टीजीटी कंप्यूटर साइंस के लिए ऑनलाइन परीक्षा 1 और 7 अगस्त को आयोजित की गई थी, जबकि तकनीकी सहायक (डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स) और तकनीकी सहायक (पुस्तकालय विज्ञान) की ऑनलाइन परीक्षा 7 अगस्त को आयोजित की गई थी। कार्यवाहक, टीजीटी (विशेष शिक्षा) के लिए ऑनलाइन परीक्षाएं आयोजित की गई थीं। शिक्षक) और आशुलिपिक 8 अगस्त को आयोजित किए गए थे।
डीएसएसएसबी टीजीटी ड्राफ्ट आंसर 2021 आपत्ति दर्ज करने के लिए डायरेक्ट लिंक
डीएसएसएसबी टीजीटी आंसर की 2021: ऐसे करें चेक
चरण 1. डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाएं
चरण 2. होमपेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है 'ऑब्जेक्शन मैनेजमेंट लिंक पोस्ट कोड 91/20, 107/20, 114/20, 44/20, 93/20, 07/20 होल्ड ऑन 01/08/2021,07/08 /2021 और 08/08/2021"।
चरण 3. क्रेडेंशियल और लॉगिन में कुंजी
चरण 4. डीएसएसएसबी आंसर की प्रदर्शित की जाएगी
चरण 5. भविष्य में उपयोग के लिए एक हार्ड कॉपी रखें
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS