DU 3rd Cut Off 2019 : डीयू तीसरी कट ऑफ लिस्ट हुई जारी, आज से शुरू होंगे एडमिशन

DU 3rd Cut Off 2019 : डीयू तीसरी कट ऑफ लिस्ट हुई जारी, आज से शुरू होंगे एडमिशन
X
DU 3rd Cut Off 2019 : दिल्ली यूनिवर्सिटी ने तीसरी कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी है। छात्र तीसरी कट ऑफ के तहत 9 जुलाई से दाखिला ले सकते हैं।

DU 3rd Cut Off 2019 : दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) ने सत्र 2019-20 में एडमिशन के लिए डीयू की तीसरी कट ऑफ लिस्ट (DU 3rd Cut Off List 2019) जारी कर दी है। डीयू तीसरी कट ऑफ 2019 (DU 3rd Cut Off 2019) यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट www.du.ac.in पर जारी की गई है। डीयू तीसरी कट ऑफ (DU 3rd Cut Off) के तहत छात्र 9 जुलाई से 11 जुलाई 2019 तक दाखिला ले सकते हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेजों की अधिकतर टॉप कॉलेजों की सामान्य वर्ग की सीटें फुल हो चुकी है। नॉर्थ कैंपस में कई कॉलेजों में सीटों से अधिक एडमिशन हो गए है, जबकि साउथ कैंपस के कुछ कॉलेजों में सामान्य वर्ग में टॉप कोर्सों में सीटें अभी खाली बची है।

डीयू तीसरी कटऑफ में नॉर्थ कैंपस के हिंदू कॉलेज, मिरांडा, एलएसआर जैसे कॉलेजों में रिजर्व वर्ग मे सीटें खाली नहीं बची है। इस बार डीयू की दूसरी कटऑफ में कई कॉलेजों में 25 फीसद से 2 फीसद तक की गिरावट आई है। छात्रों ने इंग्लिश, बीकॉम, इको, मैथ्स, केमिस्ट्री, हिस्ट्री, फिजिक्स, पॉलिटिकल साइंस जैसे टॉप कोर्सों में ज्यादा दाखिला लिया है।



दिल्ली यूनिवर्सिटी दूसरे कटऑफ तहत 43 हजार 850 से ज्यादा सीटों पर यूनिवर्सिटी के विभिन्न कॉलेजों में विभन्न कोर्सों छात्रों ने एडमिशन लिए हैं। नॉर्थ कैंपस और साउथ कैंपस के टॉप के कॉलेजों में तीसरी कट ऑफ में एडमिशन मिलाना काफी मुश्किल है। दिल्ली यूनियवर्सिटी में मौजूद अंडर ग्रेएजुट कोर्सों में कुल 62,500 सीटें हैं। जिमसे 70 प्रतिशत सीटें पर दाखिला हो चुका है। अब 778 छात्रों के एडमिशन वापस हो गए हैं।

डीयू तीसरी कटऑफ 2019 के तहत लेडी श्रीराम (एलएसआर) कॉलेज फॉर वूमन में गणित ऑनर्स, बीकॉम (ऑनर्स) और बीए प्रोग्राम (इतिहास और राजनीतिक विज्ञान) में कुछ सीटों पर एडमिशन किए जाएंगे, वहीं केशव महाविद्यालय, मोतीलाल नेहरू, शहीद राजगुरु कॉलेज ऑफ ऐप्लाइड साइंसेज, अदिति महाविद्यालय, महाराजा अग्रसेन पीजीडीएवी, रामलाल आनंद, शहीद राजगुरु कॉलेज सहित कई कॉलेजों में 40 प्रतिशत से ज्यादा सीटें खाली हैं।



डीयू की तीसरी कट ऑफ लिस्ट आज यानी 9 जुलाई को जारी कर दी गई है। डीयू की तीसरी कट ऑफ में नाम आने के बाद छात्रों को दाखिले के लिए यूनिवर्सिटी के संबंधित कॉलेज में जाना होगा। छात्रों को दाखिले के समय मूल दस्तावेजों से एडमिशन फॉर्म भी लेकर पहुचना होगा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story