DU 8th Cut Off List 2019: दिल्ली यूनिवर्सिटी 8वीं कट ऑफ लिस्ट जल्द होगी जारी, du.ac.in से करें डाउनलोड

DU 8th Cut Off  List 2019: दिल्ली यूनिवर्सिटी 8वीं कट ऑफ लिस्ट जल्द होगी जारी, du.ac.in से करें डाउनलोड
X
DU 8th Cut Off List 2019 दिल्ली यूनिवर्सिटी की 8वीं कट ऑफ लिस्ट (DU 8th Cut Off List) की घोषणा दिल्ली यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट du.ac.in पर जल्द ही जारी जाएगी।

DU 8th Cut Off 2019: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) द्वारा डीयू एडमिशन 2019 (DU Admissions 2019) के लिए फाइनल यानि 8वीं कट ऑफ लिस्ट (DU 8th Cut Off List) जल्द ही जारी की जाएगी। डीयू 8वीं कट आफ 2019 लिस्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार दिल्ली यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट du.ac.in से डीयू कट ऑफ 2019 (DU Cut Off 2019) डाउनलोड कर पाएंगे।

स्टूडेंट अफेयर्स और एडमिशन कमेठी के हेड राजीव गुप्ता ने मीडिया को बताया है कि कॉलेजों में सीमित सीटें में बची हैं, जिनमें से अधिकांश एसटी कैगटरी के अंतर्गत आती हैं। यूनिवर्सिटी के अधिकारी एसटी के तहत उन सीटों को भरने के लिए एक और विशेष प्रवेश अभियान चलाने पर विचार कर रहे हैं।

हालांकि दिल्ली यूनिवर्सिटी की ओर से अभी तक कोई 8वीं कट ऑफ को लेकर कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है, कि यूनिवर्सिटी द्वारा डीयू 8वीं कट ऑफ जारी की जाएगी या नहीं की जाएगी।

गुप्ता के के मुताबिक एडमिशन कमेठी के सदस्यों के साथ 20 अगस्त को एक अंतिम आह्वान करने के लिए बैठक की गई है जिसकी घोषणा आज यानि 21 अगस्त 2019 को की जा सकती है। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक बैठक शुरू में पिछले सप्ताह आयोजित करने की योजना बनाई गई थी और एडिमिशन के लिए शेड्यूल का खुलासा 13 अगस्त तक किया जाना था, हालांकि ईडब्ल्यूएस कोटा के तहत आने वाली अधिकांश सीटें भर गई थीं, इसलिए यूनिवर्सिटी एक और बैठक आयोजित कर रही है।


दिल्ली यूनिवर्सिटी ने इससे पहले 6वीं कट-ऑफ के आगे एक विशेष अभियान रखा था जिसके तहत छात्रों को एडमिशन के लिए अपनी श्रेणी बदलने की अनुमति दी गई थी। लेकिन अभी तक अधिकारियों को इस बारे में डेटा नहीं मिला है कि कितने छात्रों ने ड्राइव के तहत अपनी श्रेणी बदल थी, हालांकि इसमें सिख कोटे के तहत अल्पसंख्यक सीटों को भरने के लिए मुख्य रुप से ध्यान दिया गया था।

आपका बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी ने साल 2018 में यूजी एडमिशन के लिए 10 कट ऑफ लिस्ट जारी की थी। इस साल आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) कोटे के तहत अलौकिक सीटों को शामिल करने के बावजूद, इस संस्करण ने एडमिशन से अधिक रजिस्ट्रेशन किए हैं।


डीयू में 64 हजार सीटों के लिए 3.67 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए थे। कुल में से 2.58 लाख आवेदन पत्रों का भुगतान किया गया। ईडब्ल्यूएस श्रेणी में, 6 हजार से अधिक सीटें जोड़ी गई थी, जिनके लिए 9 हजार 91 छात्रों ने आवेदन किया था।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story