DU 8th Cut Off List 2019 Download: डीयू 8वीं कट-ऑफ लिस्ट हुई जारी, du.ac.in से करें डाउनलोड

DU 8th Cut Off List 2019 Download: डीयू 8वीं कट-ऑफ लिस्ट हुई जारी, du.ac.in से करें डाउनलोड
X
DU 8th Cut Off List 2019: दिल्ली यूनिवर्सिटी बीए (ऑनर्स) इकोनॉमिक्स, बीए (ऑनर्स) अंग्रेजी, बी.कॉम जैसे कोर्सों की आठवीं कट ऑफ उम्मीदवार डीयू की वेबसाइट du.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

DU 8th Cut Off List 2019: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) ने अपने विभिन्न कॉलजों में अंडर ग्रेजुएट (UG) कोर्सों में एडमिशन के लिए आठवीं कट ऑफ लिस्ट (DU 8th Cut Off 2019) जारी कर दी है। बीए (ऑनर्स) इकोनॉमिक्स, बीए (ऑनर्स) अंग्रेजी, बी.कॉम जैसे कोर्सों में एडमिशन के लिए डीयू 8वीं कट ऑफ लिस्ट 2019 (DU 8th Cut Off List 2019) यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट du.ac.in पर अपलोड की गई है। उम्मीदवार डीयू की वेबसाइट du.ac.in पर जाकर कट ऑफ लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं। प्रीमियर कॉलेजों में जरनल कैटगरी के लिए ग्रेड अभी भी जारी है।

DU 8th Cut Off 2019 Notification PDF


हिंदू कॉलेज में बीए (ऑनर्स) अर्थशास्त्र कोर्स के लिए 97.62 फीसदी कट-ऑफ रही है, जबकि दौलत राम कॉलेज में बीए (ऑनर्स) अर्थशास्त्र कोर्स के लिए 95.75 प्रतिशत की कट-ऑफ पर उपलब्ध है।

DU 8th cut off 2019 BA Programme PDF


DU 8th cut off 2019 Arts and Commerce PDF


DU 8th cut off 2019 Science-PDF


श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स ने कोर्सों में एडमिशन के लिए 98.62 प्रतिशत कट ऑफ रखी है, जबकि किरोड़ीमल कॉलेज ने 97 प्रतिशत कट ऑफ निर्धारित की है। रामजस कॉलेज में बीए (ऑनर्स) अंग्रेजी, बीए (ऑनर्स) हिस्ट्री और बीकॉम (ऑनर्स) कोर्स के लिए सीटें खाली हैं।


डीयू 8वीं कट ऑफ लिस्ट 2019 (DU 8th Cut Off List 2019) ऐसे करें डाउनलोड

चरण 1. उम्मीदवार सबसे पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

चरण 2. वेबसाइट के होम पेज पर दिए एडमिशन 2019 के टैब पर क्लिक करें।

चरण 3. क्लिक करने के बाद उम्मीदवार DU 8th cut off 2019 List के लिंक पर क्लिक करें।

चरण 4. ऐसा करने पर स्क्रीन पर डीयू 8वीं कट ऑफ स्क्रीन पर खुल जाएगी।

चरण 5. उम्मीदवार उसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें।

हिंदू कॉलेज में B.Com (ऑनर्स) में सीटें खाली हैं और 97.37 प्रतिशत की कटौती की है। किरोड़ीमल कॉलेज में बीए (ऑनर्स) अंग्रेजी और बीए (ऑनर्स) हिंदी के तहत सीटें बची हैं, जबकि कमला नेहरू कॉलेज में अभी भी बीए (ऑनर्स) पॉलिटिकल साइंस और बीए (ऑनर्स) अंग्रेजी के लिए सीटें खाली हैं।

इंद्रप्रस्थ कॉलेज फॉर वूमेन बीए (ऑनर्स) अंग्रेजी की कटऑफ 94.50 फीसदी रही है, जबकि गार्गी कॉलेज की कट ऑफ 95 फीसदी रही है। गार्गी में बीए (ऑनर्स) पॉलिटिकल साइंस और बी कॉम कोर्सों में एडमिशन चल रहे हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story