DU Admission 2019: दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू

DU Admission 2019: दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू
X
DU Admission 2019: दिल्ली यूनिवर्सिटी में सत्र 2019-20 के लिए आज यानी 30 मई से दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो रही हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी के अधिकारों की सोमवार को हुई बैठक में यह तय हुआ कि रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 30 मई से शुरू कर दी जाए।

DU Admission 2019: दिल्ली यूनिवर्सिटी में सत्र 2019-20 के लिए आज यानी 30 मई से दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो रही हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी के अधिकारों की सोमवार को हुई बैठक में यह तय हुआ कि रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 30 मई से शुरू कर दी जाए। दिल्ली यूनिवर्सिटी में अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, एम.फिल और पीएचडी के लिए सभी छात्रों को रजिस्ट्रेशन प्रोसेस ऑनलाइन पूरा करना होगा।

दिल्ली यूनिवर्सिटी में अंडर ग्रेजुएशन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 30 मई से शुरू होगी, वहीं परास्नातक, डिप्लोमा इन साइबर सिक्योरिटी एंड लॉ, एमफिल और पीएचडी के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 3 जून से शुरू होगें।

डीयू ने बताया है कि छात्रों और अभिभावकों के लिए दाखिला संबंधी जानकारी के लिए नार्थ कैंपस में कांफ्रेंस सेंटर में हेल्पडेस्क लगाया जायेगा। इसके अलाव कॉलेजों से भी इस दाखिले के लिए जानकारी प्राप्त की जा सकती है। आपको बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी द्वारा हर साल आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को छात्रवृत्ति देता है।

डीयू एडमिशन 2019 के लिए जरूरी दस्तावेज

1. पासपोर्ट साइट फोटो

2. छात्र हस्ताक्षर

3. 10वीं और 12वीं की मार्कशीट

4. SC,ST,PwD,CW,KM प्रमाण पत्र

5. EWS प्रमाण पत्र

डीयू हर साल की तरह से इस साल भी ओपन डेज आयोजित करने जा रहा है इस बार 31 मई , 3 जून और 8 जून 2019 को सुबह 10.00 बजे से लेकर दोपहर 1.30 बजे तक कॉन्फ्रेंस सेटर, नॉर्थ कैंपस के गेट नंबर में ओपन डे सेशन का आयोजन किया जाएगा। और इसके अलावा 4 जून, 6, 7 और 10 जून को सुबह 10.00 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक कमला नेहरू कॉलेज, राजधानी कॉलेज, रामलाल आनंद कॉलेज, जाकिर हुसैन दिल्ली कॉलेज और महाराजा अग्रसेन कॉलेज में आयोजन किया जाएगा।

आपको बता दें कि कि पिछले साल रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 15 मई को शुरू हो गई थी। इस बार दिल्ली यूनिवर्सिटी ने रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया काफी लेट कर दी है। साल 2018 सीबीएससी रिजल्ट की घोषणा से पहले ही दिल्ली यूनिवर्सिटी ने एडमिशन प्रक्रिया शुरू कर दी थी। इस साल सीबीएससी 12वीं बोर्ड के नतीजे 2 मई को घोषित हुए थे। इस बार दिल्ली यूनिवर्सिटी 28 दिनों बाद एडमिशन प्रक्रिया शुरू कर सकती है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story